अयोध्या- आज निकलेगी मां दुर्गा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा

Spread the love

दुर्गा पूजा का अंतिम दिन, कल निकलेगी मां दुर्गा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा, आज रात में जीआईसी के मैदान में इकट्ठा होगी मां दुर्गा की प्रतिमाये, लगभग 150 दुर्गा प्रतिमाये इकट्ठा होगी जीआईसी के मैदान में, दोपहर 12:00 बजे जीआईसी के मैदान से गाजे बाजे के साथ निकलेगी मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा, फतेहगंज सुभाष नगर बजाजा चौक रिकाबगंज सिविल लाइन होते हुए जाएगी गुप्तार घाट के निर्मली कुंड, निर्मली कुंड में पानी कम होने के कारण कुंड के बगल ही जिला प्रशासन खुदवा रहा है एक और गड्ढा, निर्मली कुंड के प्लेटफार्म के साथ-साथ बनाया जा रहा है एक और प्लेटफार्म, दोनों प्लेटफार्म पर विसर्जित की जाएगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं, जगह-जगह शोभा यात्रा का होगा स्वागत, श्रद्धालु करेंगे पुष्प वर्षा, शोभा यात्रा में सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम, आरएएफ पीएसी के साथ-साथ सिविल पुलिस भी होगी तैनात।


Spread the love
और पढ़े  हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन रिजल्ट 2025:- जारी हुआ हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट,92.49% नियमित छात्र हुए पास
error: Content is protected !!