ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- कांग्रेस ने लगाया आरोप, जमीन अधिग्रहण के नाम पर अयोध्या में हो रही संगठित लूट,ली जा रही आम लोगों की संपत्ति

Spread the love

 

रामनगरी अयोध्या में जमीन अधिग्रहण के नाम पर आवास विकास परिषद की ओर से संगठित लूट किए जाने और तानाशाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने पीड़ित आमजनों के पक्ष को लेकर मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की ओर से अयोध्या में ग्राम शाहनवाजपुर मांझा, शाहनवाजपुर उपरहार, कुढ़ाकेशवपुर मांझा और कुढ़ाकेशवपुर उपरहार में आवासीय समस्याओं का बहाना बनाकर आम जनता की बहुमूल्य जमीन अधिग्रहण के नाम पर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।

आवास विकास परिषद कौड़ियों के दाम में जमीन लेकर महंगे दामों में जमीन बेच रही है। इससे प्रभावित किसान और भूस्वामी विरोध कर रहे हैं लेकिन आवास विकास भू माफिया की तरह आम जनता की जमीन जबरदस्ती छीनने का कुचक्र रचकर यहां के स्थानीय निवासियों को पूरी तरह मिटाने पर उतारू है। यह पूरी योजना अवैधानिक, अनैतिक, अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है।

उन्होंने कहा कि संसद की ओर से पारित भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुर्नव्यवथापन में पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के नियमों का पालन किसी भी अधिग्रहण के लिए जरूरी है जबकि आवास विकास सभी स्थापित कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने ढंग से अधिग्रहण करने पर अमादा है।

अयोध्या धाम के सप्तसागर में मनीषा गुप्ता का घर गिराए जाने पर भी विकास प्राधिकरण को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कटघरे में खड़ा किया।

और पढ़े  अयोध्या: छुट्टी का रंग- प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
error: Content is protected !!