अयोध्या: रामपथ पर मार्निंग वॉक के लिए निकली महिला के साथ चेन स्नेचिंग, बाइक सवार बदमाशों ने उड़ाई चेन
अयोध्या के रामपथ पर मार्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन खींच ली। वारदात के बाद बदमाश रामपथ से लखनऊ की तरफ फरार हो गए।
सहादतगंज निवासी गीता त्रिपाठी मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थीं कि रामपथ पर हनुमानगढ़ी के पास पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने दो बाइक सवारों ने गले में पहनी हुई उनकी चेन खींच ली। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। वहीं, बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद लखनऊ की तरफ भाग निकले।