Ayodhya – बाहुबली नेता खब्बू-अभय फिर आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाये हत्या की साजिश का आरोप।

Spread the love

पूर्वांचल के बाहुबली नेता व सपा विधायक अभय सिंह पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ़ खब्बू तिवारी ने मुख्तार गैंग का अयोध्या कनेक्शन बताया है।भाजपा नेता खब्बू तिवारी ने अपनी और अपने परिवार पर अभय सिंह से जान का खतरा बताया है।खब्बू तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूरे मामले पर एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है।खब्बू तिवारी ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा अपराधी हो जो मुख्तार अंसारी के गिरोह का सदस्य हो जिसका काला इतिहास हो मेरे द्वारा उसकी हत्या की बात करना हास्यास्पद है। यह सारे हथकंडे अभय सिंह अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।खब्बू तिवारी ने कहा कि मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं। भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते मुख्यमंत्री से मांग करता हूं पूरे मामले की एसआईटी जांच हो और एसआईटी जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि 2004 में जब सपा की सरकार थी और अफजाल अंसारी लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तब मुख्तार अंसारी के सूटर के रूप में अभय सिंह की लोकसभा चुनाव में क्या भूमिका थी।उस चुनाव में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोली चली थी कई लोग मारे गए थे इसकी भी जांच होनी चाहिए,जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि कृष्णानंद राय की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी और अभय सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था इसकी भी जांच होनी चाहिए कि उस हत्या में अभय सिंह का क्या रोल था। खब्बू तिवारी ने कहा कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या में किस गिरोह का हाथ था और उस गिरोह से अभय सिंह का क्या संबंध था इसकी भी जांच होनी चाहिए। खब्बू तिवारी ने कहा कि तमाम अपराधी पंजाब हरियाणा के जो अपराध करते हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूर्वी उत्तर प्रदेश में उसमें अभय सिंह का क्या लिंक है इसकी भी जांच होनी चाहिए।हमको और हमारे पूरे परिवार को अभय सिंह से और मुख्तार अंसारी के गिरोह से मेरी और मेरे परिवार को जान को खतरा है। खब्बू तिवारी ने कहा कि अभय सिंह की गिरोह की यह प्रवृत्ति रही है कि सुरक्षा पाने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकता है।मुझे फसाने के लिए अभय सिंह अपने दोस्त की हत्या भी करा सकता है।

और पढ़े  अयोध्या: राम मंदिर में होगा ध्वजारोहण समारोह,तैयारी शुरू,प्रधानमंत्री मोदी भी हो सकते है शामिल...

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। 

    Spread the love

    Spread the love     अब अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। रामलला के दिव्य दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब न केवल भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर…


    Spread the love

    अयोध्या- अयोध्या में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने ‘द रिवाइवा रेस्टोरेंट’ का किया भव्य उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love “मन मत मारो, खाकर जाओ” के अनूठे आदर्श वाक्य के साथ, द रिवाइवा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज नहर बाग, रामपथ रोड, नियावां, बाटा शोरूम के ठीक…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *