अयोध्या: डकैती की योजना बना रहे 4 अभियुक्तो को 2 तमंचों के साथ किया गिरफ्तार।
*डकैती की योजना बनाते हुये गिरोह के 4 नफर अभियुक्तो को मय 2 अदद तमंचा देशी नाजयज 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी का माल एक अदद सफेद धातु गली हुई चांदी की बट्टी वजन 1468 ग्रा0 व एक अदद पीली धातु सोनी की गली हुई टिकिया वजन 9.14 ग्रा0 व एक अदद LED TV सोनी व एक अदद गिटार व एक अदद इलेक्ट्रिक चूल्हा व घटना में प्रयुक्त दो अदद सब्बल लोहे के व एक अदद पल्सर मोटर साईकिल व एक अदद स्कूटी तथा चोरी किये गये आभूषणो की बिक्री की नकदी कुल 1,59,280/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार*
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 17.06.24 समय 00.40 बजे भुजवा की बगिया के पास बहदग्राम जोगीतारा से डकैती की योजना बनाते हुये अभियुक्त गण 1. शिवा उर्फ रवि सिंह पुत्र स्व0 लईक निवासी करम अली का पुरवा डिफेंस कालोनी सहादतगंज थाना कैण्ट जनपद अयोध्या 2. हिमांशु उर्फ अंशु श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव निवासी गायत्री नगर कालोनी सहादतगंज थाना कैण्ट जनपद अयोध्या 3. अजय साहू पुत्र शीतला प्रसाद साहू निवासी अब्बू सराय थाना कैण्ट जनपद अयोध्या 4. शिवम गौड़ पुत्र विनोद गौड़ निवासी सुरसरी कालोनी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गण 1. विशाल उर्फ महेन्द्र कुमार पाठक पुत्र राजेश कुमार पाठक निवासी फाफा क्वार्टर थाना कैण्ट जनपद अयोध्या 2. कृष्णा गुप्ता पुत्र शंकर प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम उसरू रायबरेली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 3. शंकर पुत्र लईक निवासी करम अली का पुरवा थाना कैण्ट जनपद अयोध्या भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी । अभियुक्तगण 1. शिवा उर्फ रवि सिंह के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, नकद 54,580/- रुपये 2. हिमांशु उर्फ अंशु श्रीवास्तव के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व नकद 55,000/- रुपये 3. शिवम गौड़ के कब्जे से 02 अदद लोहे की सब्बल व नकद 49,700/- रु0 4.अजय साहू के कब्जे से एक अदद सफेद धातु गली हुई चांदी की बट्टी वजन 1468 ग्राम व एक अदद पीली धातु गली हुई सोने की टीकिया वजन 9.14 ग्राम बरामद हुई तथा अभियुक्त गण शिवा उर्फ रवि सिंह व हिमांशु उर्फ अंशु तथा शिवम सिंह गौड़ की निशादेही पर, अधबने मकान के अन्दर झाड़ियो से एक अदद LED सोनी TV व एक अदद गिटार व एक अदद इंडेक्सन चूल्हा बरामद किया गया जो विगत दिनांक 07/8.06.2024 हाईड्रिल कालोनी सिविल लाईन से उपरोक्त अभियुक्तगणो द्वारा चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी श्री श्री चक्रेश कुमार पुत्र स्व0 श्री काली प्रसाद निवासी ग्राम हांसापुर पोस्ट डाभासेमर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या हालपता आवास नंबर एफ-08 विभागीय हाइडिल कालोनी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या की तहरीर पर मु0अ0सं0 323/2024 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत है तथा बरामद गली हुई चांदी की बट्टी व सोने की टीकिया एवं बरामद नकदी का सम्बन्ध थाना स्थानीय पर वादी श्री कुलमणी चौधरी निवासी फ्लैट 30BL 25 सेक्टर 27 नवा रायपुर छत्तीसगढ़ हाल पता c/o विमला सिंह w/o श्री राम केवल सिंह 785 परशुराम सिंह नगर धमसा माता रोड जनौरा अयोध्या की तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 319/2024 धारा 380 भादवि0 व मु0अ0सं0 323/2024 धारा 380 भादवि0 एवं थाना कैन्ट पर वादी श्री अभिषेक कुमार सिहं पुत्र प्रेम कुमार सिंह नि0 शिवनगर कालोनी निकट जय गुरुदेव आश्रम सहादगंज थाना कैण्ट की तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 169/24 धारा 380/457 भादवि0 से सम्बन्धित चोरी गये आभूषणो को गलाकर तथा कुछ आभूषणो को विक्रय कर प्राप्त किये गये रुपये है । अभियुक्तगणो द्वारा डकैती की योजना बनाने एवं उनके कब्जे से बरामद अवैध तमंचो व कारतूसो के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 338/2024 धारा 399/402 भादवि0 व 3/25 Arms Act पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. शिवा उर्फ रवि सिंह पुत्र स्व0 लईक निवासी करम अली का पुरवा डिफेंस कालोनी सहादतगंज थाना कैण्ट जनपद अयोध्या उम्र करीब 26 वर्ष ।
2. हिमांशु उर्फ अंशु श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव निवासी गायत्री नगर कालोनी सहादतगंज थाना कैण्ट जनपद अयोध्या उम्र करीब 26 वर्ष ।
3. अजय साहू पुत्र शीतला प्रसाद साहू निवासी अब्बू सराय थाना कैण्ट जनपद अयोध्या उम्र करीब 30 वर्ष ।
4. शिवम गौड़ पुत्र विनोद गौड़ निवासी सुरसरी कालोनी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या उम्र करीब 19 वर्ष ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरण
1. 2 अदद तमंचा देशी नाजयज 315 बोर , 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , एक अदद सफेद धातु गली हुई चांदी की बट्टी वजन 1468 ग्रा0 , एक अदद पीली धातु गली हुई सोनी की टिकिया वजन 9.14 ग्रा0 , एक अदद LED TV सोनी व एक अदद गिटार , एक अदद इलेक्ट्रिक चूल्हा तथा कुल 1,59,280/- रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त दो अदद सब्बल लोहे के, एक अदद पल्सर मोटर साईकिल व एक अदद स्कूटी ।
गिरफ्तार अभियुक्त शिवा उर्फ रवि सिंह का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 338/24 धारा 399/402 भादवि0 व 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0 319/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
3. मु0अ0सं0 283/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
4. मु0अ0सं0 323/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
5. मु0अ0सं0 169/24 धारा 380/457/411/413 भादवि0 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
6. मु0अ0सं0 375/21 धारा 406/420/504/506 भादवि0 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
7. मु0अ0सं0 29/19 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
8. मु0अ0सं0 119/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैगे0 एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
9. मु0अ0सं0 810/18 धारा 380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
10. मु0अ0सं0 856/18 धारा 457/380/411/414 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
11. मु0अ0सं0 73/17 धारा 457/380 भादवि0 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
12. मु0अ0सं0 78/17 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
13. मु0अ0सं0 237/17 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगे0 एक्ट थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
14. मु0अ0सं0 08/17 धारा 380 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
15. मु0अ0सं0 166/17 धारा 380 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
गिरफ्तार अभियुक्त शिवम गौड़ का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 338/24 धारा 399/402 भादवि0 व 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0 319/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
3. मु0अ0सं0 283/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
4. मु0अ0सं0 323/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
5. मु0अ0सं0 169/24 धारा 380/457/411/413 भादवि0 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
6. मु0अ0सं0 29/19 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
7. मु0अ0सं0 810/18 धारा 380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
8. मु0अ0सं0 856/18 धारा 457/380/411/414 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु उर्फ अंशु श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 338/24 धारा 399/402 भादवि0 व 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0 319/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
3. मु0अ0सं0 283/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
4. मु0अ0सं0 323/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
5. मु0अ0सं0 169/24 धारा 380/457/411/413 भादवि0 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय साहू का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 338/24 धारा 399/402 भादवि0 व 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0 319/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
3. मु0अ0सं0 283/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
4. मु0अ0सं0 323/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
5. मु0अ0सं0 169/24 धारा 380/457/411/413 भादवि0 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम –
1. प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी स्वाट टीम/ सर्विलांस जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी हवाईपट्टी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
3. उ0नि0 श्री उमेश कुमार वर्मा प्रभारी चौकी नवीनमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
4. उ0नि0 श्री सुरेश कुमार गुप्ता प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
5. उ0नि0 प्रशिक्षु श्री अखिलेश तिवारी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
6. हे0का0 देवाशीष सिंह स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
7. हे0का0 अमित कुमार राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
8. हे0का0 सौरभ सिंह सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।
9. हे0का0 चंद्रभान यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।
10. कां0 बबलू पासवान थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
11. का0 दीपक कुमार साहनी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
12. कां0 बृजेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
13. का0 अश्वनी राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
14. का0 अंकित राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
15. का0 सचिन शर्मा स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
16. का0 अरूण कुमार यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
17. का0 ऋषि छोकर स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
18. का0 आनंद धर तिवारी सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।
19. का0 अनंत यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।
20. का0 सर्वेश यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।
21. का0 आनन्द प्रजापति सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।
22. का0 अभिषेक यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।
23. का0 सुनील कुमार यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।
24. का0 शशिकांत यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
25. का0 शेखर चौरसिया स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।