ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या: हार के बाद अब उप चुनाव की तैयारी, मिल्कीपुर उप चुनाव के लिए भाजपा के कई दावेदार आए सामने

Spread the love

अयोध्या: हार के बाद अब उप चुनाव की तैयारी, मिल्कीपुर उप चुनाव के लिए भाजपा के कई दावेदार आए सामने

मिल्कीपुर उप चुनाव के लिए भाजपा के कई दावेदार सामने आ गए हैं। इनमें पूर्व विधायक से लेकर जिला पंचायत सदस्य और प्रधान तक शामिल हैं। पासी समाज से सबसे ज्यादा नाम सामने आए हैं। यदि सपा ने भी पासी समाज से उम्मीदवार उतारा तो किसी अन्य जाति के प्रत्याशी पर विचार किया जा सकता है।

अवधेश प्रसाद के फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद यहां अब उप चुनाव होना तय है। अब निर्वाचन आयोग को उपचुनाव की घोषणा करनी है। इसी के साथ लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली भाजपा में इस सीट पर एक बार कब्जा जमाने के मकसद से हलचल शुरू हो गई है। पूर्व विधायक रहे बाबा गोरखनाथ अपनी उम्मीदवारी तय मानकर चल रहे हैं। यह अलग बात है कि पार्टी ने अभी कुछ फाइनल नहीं किया है। वैसे भी गोरखनाथ को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने 12,923 वोटों से पराजित किया था।

और पढ़े  अयोध्या: कार्यकर्ताओं ने डॉ धर्मेंद्र सिंह का किया जोरदार स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!