तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष सुरेश यादव नें किया शुभारम्भ, रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन नें किया आयोजन। राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन, अयोध्या द्वारा रविवार को एच.आर. पैलेस यश पेपर मिल के पास एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ समाजसेवी संस्था अयोध्या के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी सुरेश यादव नें किया। शिविर में बस्ती जनपद के रक्तकेंद्र विशेषज्ञ मौजूद रहे। इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी सुरेश यादव नें बताया कि रामकृष्ण सेवा संस्था द्वारा तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कर क्षेत्र की गरिमा बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने ये भी कहा कि सभी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है लेकिन रक्तदान करने से लोग परहेज करते है। समाज के युवाओं को सबसे ज़्यादा आगे बढ़कर इस पुनीत कार्य जिसे रक्तदान कहाँ जाता है इसमें शामिल होना चाहिए। बता दें कि इस रक्तदान शिविर में उत्तर प्रदेश ही नहीँ महराष्ट्र, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों से रक्तदान करने के लिए लोग पहुंचे है। राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के संस्थापक जिन्हे ब्लड मैन के नाम से ख्याति मिली है आकाश गुप्ता नें मीडिया से बात करते हुए अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में शामिल होकर स्वेच्छा से रक्तदान करें और मानव सेवा में योगदान दें। रक्तदान महोत्सव में सात ब्लड बैंक की टीमों के आने की संस्तुति हुई है। शिविर में मुख्य रूप से उज्जवला पवार, 166 बार रक्तदान करने वाले महराष्ट्र से आए सुरेश रिवेंनकर, संजय यादव, मुन्ना गुप्ता, अमरीश चंद्र, डॉ मनीष राय के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।







