गजब: बिहार के लड़कों का गजब कारनामा,नागिन की धुन पर सांप को नचा दिया

Spread the love

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसे देख हम ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अगर बात की जाए जुगाड़ और अतरंगी चीजों की तो बिहार का नाम सबसे पहले आता है। बिहार के लड़के पढ़ाई में जितने तेज होते हैं, उतने ही शरारत और मस्ती में भी आगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बिहारी लड़कों की मजेदार हरकत लोगों का ध्यान खींच रही है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लड़कों ने सड़क पर जा रहे एक सांप को देखकर मस्ती करने की सोची और जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप सड़क पर रेंग रहा था। तभी कुछ लड़कों की नजर उस पर पड़ी। मस्ती के मूड में उन्होंने अपने मोबाइल पर मशहूर नागिन धुन बजा दी। जैसे ही धुन बजने लगी सांप ने अपने शरीर को इस तरह हिलाना शुरू किया कि लड़कों को ऐसा लगा मानो वह नागिन धुन पर डांस कर रहा हो। सांप की हरकतें देखकर लड़के हैरान रह गए और हंसते-हंसते कहने लगे, “सांप तो सच में नाच रहा है।” उन्होंने इस पूरे मजेदार नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

और पढ़े  चंदन मिश्रा हत्याकांड: हत्यारोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़,STF की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को लगी गोली

 

लोगों को पसंद आ रहा है वीडियो
बाद में इस वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया। इंस्टाग्राम पर @vishal_bihari__04 नाम के यूजर ने इसे अपलोड किया है। अब तक इस वीडियो को 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प हैं।

यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
वायरल इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, “बस कर भाई, अब नागमणि लेकर ही मानेगा क्या?” वहीं एक और यूजर ने कहा, “ये बिहार है, यहां कुछ भी हो सकता है।” हालांकि, सभी लोग इससे खुश नहीं थे। कुछ ने इसे जानवर के साथ की गई ज्यादती बताया। एक ने कहा, “सांप गर्मी से तड़प रहा था, न कि संगीत पर नाच रहा था।” वहीं दूसरे ने लिखा, “कृपया किसी भी जानवर को परेशान मत करो, उन्हें भी दर्द होता है। इंसानियत भी दिखाओ।”


Spread the love
  • Related Posts

    भागलपुर में पुलिस को बेरहमी से पीटा, हथियार भी लूटे SI समेत 4 जवान घायल, दो की हालत गंभीर

    Spread the love

    Spread the love   भागलपुर जिले स्थित पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ा कोल गांव में शुक्रवार देर रात अपहरण की सूचना पर छापेमारी करने गयी कहलगांव थाने की पुलिस टीम पर…


    Spread the love

    CM नीतीश कुमार ने दी पत्रकारों सौगात, पत्रकारों के पेंशन की राशि बढ़ाई, अब हर माह मिलेंगे 15 हजार रुपये

    Spread the love

    Spread the love   बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और सौगात दी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बाद अब बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की…


    Spread the love