भारत-पाकिस्तान: पठानकोट,जम्मू और जैसलमेर समेत कई शहरों पर हमला नाकाम, पाकिस्तान के 4 लड़ाकू विमान मार गिराए

Spread the love

 

 

परेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।

लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए।

 

इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं। जैसलमेर में गिराए एफ-16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के दो पायलटाें को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया।

पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पड़ोसी देश के लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर व सियालकोट समेत सात शहरों पर एकसाथ हमला किया। थल व वायुसेना के बाद नौसेना भी इसमें जुड़ गई।

अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विक्रांत ने कराची पर हमला किया और बंदरगाह तबाह कर दिया। कोलकाता श्रेणी के विध्वंस पोत से भी पाकिस्तान पर मिसाइलें दागी गईं। नौसेना ने 1971 के बाद पहली बार मोर्चा खोला है।

सेना ने कहा कि जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में पाकिस्तान के हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में सियालकोट स्थित सेना मुख्यालय को निशाना बनाया है। लाहौर में पाकिस्तान के हवाई चेतावनी प्रणाली अवाक्स को भी नष्ट कर दिया। इसके नष्ट होने से लाहौर और आसपास हवाई हमले करना वायुसेना के लिए आसान हो जाएगा।

और पढ़े  अमरनाथ यात्रा- बड़ा हादसा:- कुलगाम में यात्रा काफिले की 3 बसों की टक्कर, दस से अधिक श्रद्धालु घायल

 

इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से हमले की शुरुआत होते ही भारत ने तत्काल एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया। सूत्रों का कहना है कि इन वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान की आठ मिसाइलों और 30 से अधिक ड्रोन को मार गिराया।

दो ड्रोन जम्मू यूनिवर्सिटी के पास गिराए गए, जबकि एक मिसाइल को सांबा सेक्टर में गिराया गया है। पठानकोट में भी एक ड्रोन को मार गिराया गया। जैसलमेर में भी कई मिसाइलें गिराई गईं। पाकिस्तान के हमले के बाद पूरे जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, जैसलमेर और भुज में ब्लैक आउट कर दिया गया।

आयुध भंडार को निशाना बनाने की कोशिश : पाकिस्तान ने पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर में ड्रोन हमले किए। इनमें से जालंधर के सुरानस्सी में सेना के आयुध डिपो को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, सभी प्रयास नाकाम कर दिए गए। जालंधर में भारतीय सेना के व्रज कोर का मुख्यालय है, बीएसएफ का फ्रंटियर मुख्यालय भी है।


Spread the love
  • Related Posts

    अमरनाथ यात्रा- बड़ा हादसा:- कुलगाम में यात्रा काफिले की 3 बसों की टक्कर, दस से अधिक श्रद्धालु घायल

    Spread the love

    Spread the love     जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के खुडवानी क्षेत्र में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रा काफिले के दौरान तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई।…


    Spread the love

    माता वैष्णो देवी- कटड़ा में हेलीकॉप्टर सेवा हुई ठप, 24 से 48 घंटे खराब रहेगा मौसम,श्रद्धालुओं को हो रही  परेशानी

    Spread the love

    Spread the love   जम्मू के धर्मनगरी कटड़ा और त्रिकुटा पर्वत पर छाए घने बादलों और कोहरे के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार को दिनभर…


    Spread the love