सपा के पूर्व विधायक की अब तक करीब 520 करोड़ की संपत्ति हो चुकी कुर्क

Spread the love

रौठा से सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने उनकी तीन जगहों पर स्थित 20.26 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली। कुर्क हुई अचल संपत्ति में पूर्व विधायक की पत्नी मीरा यादव, पुत्र दीपांकर, भाई आनंद यादव, बहू संध्या देवी भी सह खाते धारक हैं। एक चार पहिया वाहन भी कुर्क हुआ। तीन साल पहले भी प्रशासन करीब 500 करोड़ की संपत्ति जब्त का चुका है। पुलिस अफसरों का कहना है अभी कार्रवाई पचास फीसदी हुई है। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत कई जगह बेशकीमती अचल संपत्तियां हैं। आगे कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है।

 

पत्नी एवं बेटे भी थे सह खातेधारक, सभी जगह लगाए गए सरकारी बोर्ड
शनिवार दोपहर करीब तीन बजे सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम एवं तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस एवं राजस्व की साझा टीम कार्रवाई करने पहुंची। पुलिस टीम सबसे पहले पूर्व विधायक के करगुवा स्थित आवासीय प्लॉट पहुंची। इस प्लॉट में पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव समेत उनका पुत्र एवं एसआर रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक दीपांकर यादव, भाई आनंद कुमार एवं बहू संध्या देवी सहखाते धारक हैं। पहले पुलिस ने डुगडुगी पिटवाई। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल ने जमीन के कुर्क किए जाने का माइक से एलान किया। कुर्क संपत्ति के बाहर सरकारी बोर्ड भी लगा दिया गया। बताते हैं पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की योजना यहां आवासीय कॉलोनी विकसित करने की थी, लेकिन सत्ता की ताकत न होने से यह काम आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद पुलिस भगवंतपुरा स्थित मून सिटी पहुंची। यह जमीन पूर्व विधायक दीप नारायण एवं उनकी पत्नी मीरादेवी के सहखाते में है। इसी तरह बनगुआं में भी जमीन कुर्क हुई। इस जमीन में उनका भाई आनंद सहखाते धारक है।

और पढ़े  रामगोपाल हत्याकांड:- प्रायश्चित..फांसी और उम्रकैद, फैसला सुन पीड़ित परिवार के टपक पड़े आंसू, कहे ये शब्द

 

पूर्व विधायक दीप नारायण के खिलाफ 20 नवंबर को भुजौंद गांव निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने मोंठ थाने में डकैती एवं रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस पूर्व विधायक की तलाश में जुटी है। पूर्व विधायक के सामने न आने पर पुलिस ने उनके खिलाफ कुर्की कार्रवाई आरंभ की है।

तीन साल पहले कुर्क हो चुकी 500 करोड़ की संपत्ति
पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के खिलाफ तीन साल पहले पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चुकी है। उस दौरान करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई थी। इस मामले में पूर्व विधायक ने हाईकोर्ट से भी गुहार लगाई है। वर्ष 2022 में कुख्यात अपराधी लेखराज को छुड़वाने के आरोप में पूर्व विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उस दौरान पुलिस ने पूर्व विधायक की 23 लग्जरी गाड़ियां, मून सिटी में खाली पड़े प्लॉट, पैतृक गांव की कई संपत्तियां कुर्क कर ली थीं। उस दौरान भी एक साथ करगुवा, भगवंतपुरा इलाके में 1.30 अरब रुपये के आवासीय प्लाट कुर्क हुए थे।अन्य संपत्तियों की कुर्की की तैयारी
पुलिस अफसरों का कहना है कि पूर्व विधायक की झांसी, पृथ्वीपुर, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा समेत अन्य स्थानों पर बेशकीमती अचल संपत्तियां हैं। झांसी में महानगर समेत गरौठा आदि इलाकों में भी जमीन है। पुलिस ने कुल 58 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का प्रस्ताव बनाया है। अभी सिर्फ पचास फीसदी कार्रवाई हो सकी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही अन्य स्थानों पर कुर्की कार्रवाई होगी।

पूर्व विधायक के खिलाफ उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्की की गई है। तीनों स्थानों पर कुल 20,26,52,260 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति कुर्क हुई है। यह संपत्ति अपराध करके जुटाई गई है। इस वजह से इसे कुर्क किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बीबी जीटीएस मूर्ति, एसएसपी

और पढ़े  कफ सिरप कांड: लखनऊ में सिपाही आलोक सिंह की कोठी सहित ईडी की 25 ठिकानों पर छापेमारी, 6 शहरों में बोला धावा

Spread the love
  • Related Posts

    शराब की दुका- नए साल के पहले इन 4 दिनों में बदली रहेगी शराब की दुकानें बंद होने की टाइमिंग, देर रात तक होगी बिक्री

    Spread the love

    Spread the loveयूपी में नए साल के पहले शराब प्रेमियों को प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने तोहफा दिया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें…


    Spread the love

    घने कोहरे का कहर:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 20 वाहन टकराए, DME-EPE पर पांच हादसे, 5 की मौत, कई घायल

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी…


    Spread the love