रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम बन गई हैं। उन्हें जेड सुरक्षा के साथ-साथ अब वह सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी जो दिल्ली के मुख्यमंत्री (सीएम) को प्राप्त होती हैं। सैलरी, बंगला, वाहन, सुरक्षा, लोन और फ्री बिजली समेत कई सुविधाएं रेखा गुप्ता को दी जाएंगी।
ड कैटिगरी की सुरक्षा
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार सीएम बनते ही उन्हें सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से जेड कैटिगरी की सुरक्षा दी गई है। दिल्ली पुलिस के जवान उनके साथ तैनात रहेंगे। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के यलो बुक की सुरक्षा गाइडलाइन के तहत जेड सिक्योरिटी दी गई है, जिसमें वीआईपी और वीवीआईपी के प्रोटोकॉल का पूरा विवरण है।
इतने पुलिसकर्मी तैनात होंगे
जेड सिक्योरिटी के अंतर्गत उनकी सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें पीएसओ, एस्कॉर्ट्स, सर्वेलांस स्टाफ और 8 स्टैटिक और आर्म्ड जवान होंगे। पूर्व सीएम आतिशी को भी इसी प्रकार की सुरक्षा दी गई थी।
ये होगी रेखा गुप्ता की सैलरी
साल 2023 में दिल्ली के विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री की सैलरी में वृद्धि की गई थी। सीएम रेखा गुप्ता की बेसिक सैलरी 60 हजार रुपये होगी। यानी हर महीने सैलरी और भत्ता मिलकर 1.70 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 1500 रुपये का डेली अलाउंस भी मिलेगा। उन्हें हर महीने हेलिकॉप्टर और सरकारी वाहन की सुविधा मिलेगी।
रेखा गुप्ता को मिलेंगी ये सुविधाएं
रेखा गुप्ता को बतौर सीएम सरकारी आवास दिया जाएगा, जबकि सरकारी वाहन में हर महीने 700 लीटर फ्री पेट्रोल की सुविधा मिलेगी। अगर सीएम अपनी निजी वाहन का इस्तेमाल करेंगी तो उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये भत्ता मिलेगा। सीएम को हर महीने पांच हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है। बताया जा रहा है कि अपने कार्यकाल के दौरान वह 12 लाख रुपये तक का लोन भी ले सकती हैं।