CM रेखा गुप्ता… मुख्यमंत्री बनते ही दिल्ली पुलिस ने दी जेड श्रेणी की सुरक्षा, जानें अब मिलेगी कौन-कौन सी सुविधाएं?

Spread the love

 

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम बन गई हैं। उन्हें जेड सुरक्षा के साथ-साथ अब वह सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी जो दिल्ली के मुख्यमंत्री (सीएम) को प्राप्त होती हैं। सैलरी, बंगला, वाहन, सुरक्षा, लोन और फ्री बिजली समेत कई सुविधाएं रेखा गुप्ता को दी जाएंगी।

 

ड कैटिगरी की सुरक्षा
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार सीएम बनते ही उन्हें सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से जेड कैटिगरी की सुरक्षा दी गई है। दिल्ली पुलिस के जवान उनके साथ तैनात रहेंगे। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के यलो बुक की सुरक्षा गाइडलाइन के तहत जेड सिक्योरिटी दी गई है, जिसमें वीआईपी और वीवीआईपी के प्रोटोकॉल का पूरा विवरण है।

 

इतने पुलिसकर्मी तैनात होंगे
जेड सिक्योरिटी के अंतर्गत उनकी सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें पीएसओ, एस्कॉर्ट्स, सर्वेलांस स्टाफ और 8 स्टैटिक और आर्म्ड जवान होंगे। पूर्व सीएम आतिशी को भी इसी प्रकार की सुरक्षा दी गई थी।

 

ये होगी रेखा गुप्ता की सैलरी
साल 2023 में दिल्ली के विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री की सैलरी में वृद्धि की गई थी। सीएम रेखा गुप्ता की बेसिक सैलरी 60 हजार रुपये होगी। यानी हर महीने सैलरी और भत्ता मिलकर 1.70 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 1500 रुपये का डेली अलाउंस भी मिलेगा। उन्हें हर महीने हेलिकॉप्टर और सरकारी वाहन की सुविधा मिलेगी।

 

रेखा गुप्ता को मिलेंगी ये सुविधाएं
रेखा गुप्ता को बतौर सीएम सरकारी आवास दिया जाएगा, जबकि सरकारी वाहन में हर महीने 700 लीटर फ्री पेट्रोल की सुविधा मिलेगी। अगर सीएम अपनी निजी वाहन का इस्तेमाल करेंगी तो उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये भत्ता मिलेगा। सीएम को हर महीने पांच हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है। बताया जा रहा है कि अपने कार्यकाल के दौरान वह 12 लाख रुपये तक का लोन भी ले सकती हैं।

और पढ़े  14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला, राष्ट्रपति को सौंपा त्यागपत्र

Spread the love
  • Related Posts

    Meeting: PM के विदेश दौरे से पहले अहम बैठक,संसद में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शाह की मुलाकात

    Spread the love

    Spread the love     केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में उनके कार्यालय में मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई…


    Spread the love

    पीएम मोदी: आज से चौथी यूके यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी,किंग चार्ल्स और पीएम स्टार्मर से करेंगे मुलाकात

    Spread the love

    Spread the love     प्रधानमंत्री मोदी अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा पर आज रवाना होंगे। इस दौरान बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही…


    Spread the love