क्षेत्रीय विधायक डॉ0 धन सिंह रावत ने किए लाभार्थियों को चेक वितरिण
थलीसैण
उत्तराखण्ड सरकार के नेतृत्व में “विकसित भारत संकल्प“ यात्रा के तहत विकास खण्ड थलीसैंण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर पंचायत थलीसैंण में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 64 लाभार्थियों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुए। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में नव आवास निर्माण हेतु 29 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में रू0 60]000-00 के चैक वितरण के साथ सम्मानित किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा जनता को संबोधित करते हुए बताया गया है कि जो भी पात्र लाभार्थी आवास निर्माण हेतु वंछित रह गये हों तो वे तत्काल नगर पंचायत कार्यालय थलीसैंण में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। कार्यक्रम में नवाजिश खलीक उपजिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्रसिंह रावत टीकाराम कोठियाल खण्ड विकास अधिकारी आनन्द पाल तहसीलदार भीम सिंह असवाल राजस्व निरीक्षक विवेक पवाँर खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्राम कैन्यूर के पूर्व प्रधान आनन्द सिंह नेगी एंव थलीसैंण के समस्त अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जिसमें नगर क्षेत्र की जनता एंव ग्रामीण जनता द्वारा मा0 मंत्री जी का आभार प्रकट किया।