

LEKHPAAL :-एंटी करेप्शन की टीम ने घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
अयोध्या में एंटी करेप्शन की टीम ने घूस लेते समय एक लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लेखपाल के खिलाफ एंटी करेप्शन विभाग में शिकायत की गयी थी कि उसके द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर तीन हजार रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसमें विभाग ने उसे गिरफ्तार किया। जिसमें लेखपाल से थाना कैंट में पूछताछ की गई।वहीं एंटी करेप्शन के अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि थाना कैंट के रहने वाले कृष्ण भूषण ने शिकात की थी कि दाखिल खारिज के नाम पर लेखपाल दिनेश कुमार चौरसिया के द्वारा उनसे तीन हजार की डिमांड की जा रही है। जिसमें भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या इकाई के द्वारा तीन हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पकड़े गए लेखपाल दिनेश कुमार चौरसिया सोहावल तहसील क्षेत्र में कार्यरत हैं।
Byte-धनंजय सिंह, अधिकारी एंटी करप्शन