
जागेश्वर धाम में इन दिनों लगातार श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही में बढ़त है। मंगलवार को एक 101 वर्षीय वृद्धा भी धाम के दर्शन करने पहुंचीं और उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शन कर पूजा की। 101 वर्षीय अम्मा का दूर से धाम पहुंचना चर्चा में रहा।
मंगलवार को भी जागेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ लगी रही। इन भक्तों में एक 101 वर्षीय अम्मा देवकी देवी भी शामिल रहीं। देवकी देवी ने मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। बताया गया कि देवकी देवी वर्तमान में अपने बच्चों के साथ गाजियाबाद में रहती हैं और वहां से अपनी बहू के साथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचीं। अम्मा का पैतृक घर देघाट में है।
इनके अलावा उप परिवहन आयुक्त दिनेश चंद्र पटोही भी जागेश्वर धाम पहुंचे और उन्होंने सपरिवार धाम में रुद्राभिषेक किया। इनके साथ ही अन्य श्रद्धालुओं ने पंडित चंद्रशेखर भट्ट के सानिध्य में जागेश्वर, हनुमान, नवग्रह, पुष्टि देवी, महामृत्युंजय, केदार नाथ इत्यादि मंदिरों में पूजा-अर्चना की। उन्हें पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट, नवीन भट्ट, जीवन नाथ ने सहयोग किया।