दीपावली की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर 2022 को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय एवं सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा गोपाल जी के मार्गदर्शन में एवं आशीष मिश्रा के संयोजन मे श्री राम जन्मभूमि परिसर 100000 दीप प्रज्वलन ,रंगोली एवं चित्रकारी का सफल आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न संस्थाओं के 275 स्वयंसेवकों ने भागीदारी निभाने वाली प्रमुख संस्था -गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ अयोध्या, यूथ हॉस्टल ,टीम अयोध्यावासी श्री सरयू अवध बालक सेवा समिति ,टीम ज्ञान, एस. एच. डी .पब्लिक स्कूल, विक्रमजोत एस.एम.बी.आई टी, अयोध्या मुख्य रूप से अपनी सहभागिता दी जिसके सभी सदस्यों को उनके द्वारा किए गए निष्ठापूर्वक कार्यों का आभार प्रकट करने हेतु कारसेवक पुरम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय सदस्य अनिल मिश्रा एवं प्रभारी गोपाल जी द्वारा सभी स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवम सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया ।
श्री राम जन्मभूमि परिसर एवं गर्भ गृह में दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त वॉलिंटियर को कारसेवक पुरम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
