आचार्य किशोर कुणाल: आचार्य किशोर कुणाल का आज कोनहारा घाट पर होगा अंतिम संस्कर, पटना के इन इलाकों से गुजर रही शव यात्रा

Spread the love

 

हावीर मंदिर न्याय के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल आज पंचतत्व में विलीन होंगे। पटना के सदाकत आश्रम कुर्जी के पास गौशाला रोड स्थित आवास पर से उनकी शव यात्रा निकली है। यह कुर्जी, राजीव नगर, अटल पथ होते हुए महावीर मंदिर पहुंचेगी। यहां लोग उनका अंतिम दर्जन करेंगे। इसके बाद गांधी सैदान से मरीन ड्राइव होते हुए गाय घाट तक शव यात्रा पहुंचेगी। इसके बाद गांधी सेतु होते हुए कोनहारा घाट पर शव यात्रा पहुंचेगी। दोपहर करीब दो बजे आचार्य कुणाल का अंतिम संस्कार होगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कोनहारा घाट पर अंतिम दर्शन के लिए आ सकते हैं। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इधर, सोमवार अहले सुबह से ही पटना के गोसाईं टोला स्थित सायण निलयम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी की आंखें नम थी। किशोर कुणाल के चाहने वालों ने कहा कि हमलोगों को विश्वास ही नहीं होना कि आचार्य अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार की तरह आज भी राजनीतिक पार्टी के नेता और प्रशासनिक अधिकारी सायण निलयम में श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बता दें कि महावीर मन्दिर के पुनर्निर्माण से लेकर महावीरआरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल, हाजीपुर के कौनहारा पर विशालनाथ अस्पताल का स्थापना भी आचार्य किशोर कुणाल द्वारा किया गया था। पूर्वी चंपारण में विश्व के सबसे बड़े विराट् रामायण मन्दिर के निर्माण का बीड़ा भी उन्होंने उठाया था। बिहार सरकार के कई मंत्री एवं केंद्र सरकार के कई मंत्री आचार्य किशोर कुणाल के दाह संस्कार में हाजीपुर के कौनहारा घाट में शामिल होंगे।

आचार्य किशोर कुणाल जी के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा का मार्ग इस प्रकार है…

और पढ़े  Polce Transfer- प्रयागराज के 10 इंस्पेक्टर व 10 दरोगाओं का हुआ स्थानांतरण, राजेश उपाध्याय कर्नलगंज के कोतवाल बने

1.    गौशाला रोड, सदाकत आश्रम, कुर्जी (निवास स्थान से आरंभ)
2.    कुर्जी
3.    राजीव नगर
4.    अटल पथ
5.    पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर (दर्शन हेतु)
6.    गांधी मैदान
7.    मरीन ड्राइव
8.    गायघाट
9.    गांधी सेतु होते हुए
10.    कोनहारा घाट, हाजीपुर (अंतिम संस्कार स्थल)


Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर- युवती की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, पिता बोले…

    Spread the love

    Spread the love  शाहजहांपुर के खुटार कस्बा के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी में एक युवती की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार युवती ने बीमारी…


    Spread the love

    मानसून सत्र का पहला दिन,विपक्ष के हंगामे के बीच,अब कल सुबह 11 बजे शुरू होगा सदन

    Spread the love

    Spread the loveयूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के विलय और बिजली निजीकरण के मुद्दे पर गहमागहमी का माहौल बन गया।…


    Spread the love