चमोली- Accident: देवाल के पास हादसा, खाई में गिरी कार, 2 महिलाओं समेत तीन की मौत, बरात से लौट रहे थे

Spread the love

बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे मोपाटा सड़क में एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में दम तोड़ा। वहीं वहीं युवती समेत दो घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

कार में सवार सभी मोपाटा गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव के लिए वापस आ रहे थे। बृहस्पतिवार को मोपाटा गांव के विवाह समारोह में चौड़ व कोटेड़ा गांव के पांच लोग शामिल होने गए। समारोह में शामिल होकर सभी लोग एक किमी करीब पैदल सड़क तक पहुंचे। अपने गांव वापसी के लिए सड़क पर खड़ी चौड़ गांव के ही नारायण सिंह की कार में सवार हो गए। जब तक चालक कार में सवार होता तब तक कार खाई में जा गिरी।

 

बताया जा रहा है कि कार ढलान में खड़ी थी और सवारियों के बैठते ही अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना में चौड़ गांव की बसंती देवी 38 पत्नी कुंवर सिंह व मोहनी देवी 48 पत्नी स्व. मान सिंह की घटनास्थल में ही मौत हो गई। जबकि इसी गांव के भजन सिंह 65 पुत्र वादर सिंह ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घटना में कोटेड़ा गांव की ज्योति 22 व चौड़ गांव के खिलाप सिंह 63 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि वाहन करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिरा। घायलों का उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक के शवों को निकालकर पीएम के लिए कर्णप्रयाग भेजा जा रहा है। शुक्रवार की सुबह पोस्ट मार्टम होगा। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि कार में बैठते समय किसी से भूलवश गियर के दबने से कार आगे बढ़ गई हो। बावजूद घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

और पढ़े  देहरादून- कांग्रेस ने नियुक्त किए विधानसभा प्रभारी, 1 माह के भीतर 11733 बूथों पर तैनात करेगी बीएलए

Spread the love
  • Related Posts

    मोबाइल एप एक…खत्म होगी 54 लाख लोगों की दौड़, राशन कार्डधारकों को मिलेगी बड़ी राहत, लॉन्च की तैयारी

    Spread the love

    Spread the loveमोबाइल एप के जरिए प्रदेश के 54 लाख लोगों की राशन डीलर की दुकान तक की दौड़ खत्म हो जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए एनआईसी देहरादून की…


    Spread the love

    हल्द्वानी: हिसाब-किताब तुम्हारा ठीक नहीं…अगली बार पूरी तैयारी करके आना, अफसरों की कार्यशैली से मंत्री नाराज

    Spread the love

    Spread the loveकृषि और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारी न तो मंत्री के सवालों का सही से जवाब दे सके और न…


    Spread the love