अयोध्या: राममंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, 16 जुलाई तक VIP दर्शन और ऑनलाइन आरती फुल

Spread the love

 

राम मंदिर में वीआईपी दर्शन की होड़ है। इसके अलावा रामलला की आरती में भी शामिल होने के लिए भक्त लालायित रहते हैं। इसकी पुष्टि इस बात से भी हो रही है कि ऑनलाइन बनने वाला रामलला के वीआईपी दर्शन व आरती पास का स्लॉट 16 जुलाई तक फुल हो गया है। अब 17 जुलाई को ही ऑनलाइन पास उपलब्ध है। बताया गया कि ऑनलाइन पास बुक करवाने की भक्तों में होड़ रहती है।

राम मंदिर में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हो सके, इसके लिए वीआईपी पास भी जारी किए जाते हैं। इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से दो तरह के पास (सुगम व विशिष्ट दर्शन) ऑफलाइन व ऑनलाइन तरह से जारी किए जाते हैं। रोजाना ऑनलाइन करीब 300 पास जारी किए जाते हैं। जबकि ऑफलाइन करीब 2500 पास जारी करने की व्यवस्था है। दर्शन के लिए सात स्लॉट निर्धारित किए गए हैं।

 

पास जारी करने के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा प्रशासन को भी पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। पास केवल अधिकृत व्यक्तियों की ओर से जारी किए जाते हैं। किसी होटल, धर्मशाला, गाइड की ओर से यदि पास किसी श्रद्धालु को दिए जाते हैं तो वह फर्जी हो सकता है।

सुगम दर्शन व विशिष्ट दर्शन पास, आरती पास ट्रस्ट की बेवसाइट srjbtkshetra.org पर जाकर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर स्लॉट के अनुसार पास बुक किए जाते हैं। एक पास पर आठ लोगों को दर्शन के लिए जाने की अनुमति होती है। सभी लोगों के पास आधार कार्ड होना जरूरी होता है। स्लॉट के निर्धारित समय से पहले निर्धारित प्रवेश द्वार पर पहुंचना होता है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

ऑफलाइन पास ट्रस्ट व प्रशासन के अधिकृत व्यक्तियों की संस्तुति पर ही बनता है। यह पास निशुल्क बनाया जाता है। इसके लिए एक फार्म भरना होता है, जिस पर दर्शनार्थियों के नाम, उम्र व पता दर्ज किए जाते हैं। आधार कार्ड का नंबर दर्ज किया जाता है। पास बनने पर पीडीएफ उपलब्ध कराया जाता है। पीडीएफ की फोटोकॉपी दिखाकर श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। सबके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। 

और पढ़े  अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी ने किए हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन, महंत और संतों से की मुलाकात

मोबाइल व इलेक्ट्राॅनिक सामान ले जाने पर रोक

राम मंदिर में सुरक्षा कारणों से मोबाइल, पेन व इलेक्ट्राॅनिक सामान ले जाने पर रोक है। भक्त केवल पर्स व चश्मा लेकर जा सकते हैं।

मंदिर में मिलेगा ये प्रसाद
मंदिर में प्रसाद ले जाने की मनाही है। नारियल, फूल, माला या कोई अन्य वस्तुएं भक्त नहीं ले जा सकते। भक्तों को मंदिर परिसर में ही इलायची दाने का प्रसाद ट्रस्ट की ओर से दिया जाता है।

राम मंदिर खुलने का समय
सुबह 6:30 बजे से रात 09 बजे तक

रामलला की आरती का समय

-मंगला आरती सुबह 4:30 बजे।
-श्रृंगार आरती- सुबह 6:30 बजे से 7:00 बजे।
-भोग आरती- 12:00 बजे।
-संध्या आरती- शाम 7:00 बजे
-भाेग आरती- रात 9:15 बजे।
-शयन आरती- रात 10:00 बजे।

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या-  सिद्ध पीठ हनुमत निवास में 10 दिवसीय अखंड रामायण और हनुमान चालीसा पाठ का भव्य समापन

    Spread the love

    Spread the love राम मंदिर निर्माण की मन्नत पूर्ण होने पर दक्षिण भारत से आईं महिलाओं ने किया आयोजन     सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा 10 दिवसीय…


    Spread the love

    अयोध्या: कानपुर से ई रिक्शा चलाकर अयोध्या पहुंचे 3 चोर, सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों का माल उड़ाया, पुलिस ने धर दबोचा

    Spread the love

    Spread the love   पुलिस ने अयोध्या जिले के बाबा बाजार व रुदौली थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया है। इसमें चोरों के अंतर जनपदीय गिरोह के सदस्यों…


    Spread the love