शाहजहांपुर: दुष्कर्म पीड़िता किशोरी बनी मां, बच्चे को फेंकने के लिए कहा तो डॉक्टर ने बुलाई पुलिस

Spread the love

 

शाहजहांपुर जिले में दुष्कर्म का शिकार बनी मदनापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने बृहस्पतिवार रात सीएचसी में बच्चे को जन्म दिया। किशोरी और तीमारदारी में जुटी उसकी मां ने बच्चा कहीं फेंकने की बात कही, तो अधीक्षक डॉ. ओमेंद्र राठौर ने पुलिस को बुला लिया। समय से पहले जन्मे नवजात की हालत नाजुक देख उसे अस्पताल के इन्क्यूबेटर में रखा गया है।

मानसिक रूप से 17 वर्षीय मंदित किशोरी से बाबू नाम के युवक ने दुष्कर्म किया था। किशोरी के गर्भवती होने पर उसकी मां ने गत 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मदनापुर पुलिस इस मामले में आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है। इस बीच, ग्रामीणों के तानों से दुखी होकर किशोरी को उसकी मां लेकर एक अन्य गांव में चली गई और वहां मंदिर के अहाते में रहने लगी। मां-बेटी की दयनीय हालत देख ग्रामीण उनकी मदद करते रहे।

 

साढ़े आठ माह के पुत्र को दिया जन्म 
बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा होने पर किशोरी को लेकर उसकी मां सीएचसी पहुंची। वहां किशोरी ने साढ़े आठ माह के पुत्र को जन्म दिया। बच्चा पैदा होने के बाद किशोरी और उसकी मां बच्चे को कहीं फेंकने अथवा किसी दूसरे व्यक्ति को देने की जिद करने लगीं। यह देखकर अधीक्षक के निर्देश पर लेखाकार विवेक मेहरोत्रा ने इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन सहित स्थानीय थाने और मदनापुर पुलिस को दी।

उप निरीक्षक प्रमोद कुमार तथा नेहा सैनी ने सीएचसी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार बच्चे की हालत अभी नाजुक है ओर उसे सामान्य होने तक भर्ती रखा जाएगा।

और पढ़े  प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया लोकार्पण,बीजेपी व संघ की गैलरियों का किया अवलोकन

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love