जश्न-ए-आजादी का 75वां वर्षगांठ पूरे जिले में हर्षोल्लास साथ मनाया गया।

Spread the love

जश्न-ए-आजादी का 75वां वर्षगांठ पूरे जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास साथ मनाया गया।कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में इस साल भी सादे समारोह में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया 75 वें  स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिले में मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को आयोजित किया गया,  जहां जिलाधिकारी राहुल कुमार तिरंगा लहराएंगे और उन्हें सलामी दिया। इंदिरा गांधी स्टेडियम को इसके लिए अच्छे ढंग से सजाया गया था। वहां सुरक्षा को लेकर भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हालांकि कोविड-19 गाइड लाइन को लेकर इस बार समारोह में आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है। इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों मे सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडे को शान से फहराया गया तथा झंडे को सलामी दिया
कसबा प्रखंड में काफी धूमधाम से 75वां स्वाधीनता दिवस मनाया गया ।कोविड-19 को लेकर हर जगह एहतियात बरती गई। लोग डिस्टेंस लेकर कतार बंद होकर झंडोत्तोलन में भाग लिए। झंडोत्तोलन प्रक्रिया में मोदो सास महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य निशीथ कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। वहीं एम एल आर्य कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ रीता सिन्हा, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख बीवी सरोवर, व्यापार मंडल में विनोद प्रसाद साह, मनरेगा में मनरेगा पदाधिकारी तहसीन अंजुम, आपूर्ति कार्यालय में इरफान आलम, कसबा व्यवसायिक संघ में संजय कुमार मिर्धा ,मजदूर संघ में बम बम साह, भाजपा नगर कार्यालय में भाजपा नगरअध्यक्षा सीमा मांझी, कसबा राजकीय अस्पताल में डॉ अशोक कुमार सिंह, कसबा नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी,कसबा थाना में थानाध्यक्ष अमित कुमार,यूको बैंक कसबा में शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार, कांग्रेस कार्यालय में विधायक आफाक आलम,बैंक आफ इंडिया में शाखा प्रबंधक सुनीता कुमारी के अलावे पंचायतों में भी झंडोत्तोलन किया गया।
जलालगढ़ प्रखंड के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जलालगढ़ प्रखंड कार्यलय में प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश यादव,थाना में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ,कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष पूरण दास,इस अवसर पर विधायक अफाक आलम भी मौजूद थे जदयू कार्यालय में संतोष कुमार विश्वास, भाजपा कार्यालय में अशोक सिंह ,साक्षरता कार्यालय में अनिता देवी,जलालगढ़ पंचायत में मुखिया गौरी देवी,स्टैंट बैक जलालगढ़ में मनोज कुमार, सेंट्रल बैंक आंफ इंडिया में शमशेर , केनरा बैंक में शशांक कुमार ने झंडा फहराया।
 बायसी प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खपड़ा पंचायत में अरुण यादव मुखिया विनीता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि ललित यादव,व्यापार मंडल में अध्यक्ष नैयर आलम, गांगर पंचायत में मुखिया गुलाम गौश ,बनगामा पंचायत में मुखिया अबू जफर,चरैया,श्रीपुर मल्लाह टोली,पुरानागंज पंचायत, मलहरिया पंचायत में  मुखिया एहतेशाम बाबू आदि ने झंडा फहराया।

और पढ़े  बांग्लादेश विमान हादसे में 32 लोगों की हुई मौत, गुस्साए लोग बोले- मृतकों के परिजनों को मिले मुआवजा

Spread the love
  • Related Posts

    राजकुमार राव : पुराने कानूनी विवाद में अभिनेता राजकुमार को मिली जमानत, कोर्ट पहुंचकर किया था सरेंडर

    Spread the love

    Spread the love   बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब अपने एक पुराने कानूनी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए है। अभिनेता को आठ साल पुराने एक मामले में पंजाब…


    Spread the love

    क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 10 साल में 300% अरबपति बढ़े, 50 फीसदी घटी जनता की आमदनी..

    Spread the love

    Spread the loveभारत में आर्थिक विकास की रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन उससे लाभ उठाने वाले लोगों का दायरा सीमित होता जा रहा है। क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *