नीब करोली: भोपाल में होगा कैंची धाम वाले नीब करोली महाराज के हनुमत धाम का निर्माण,मुख्यमंत्री बोले-बढ़ेगी आभा और कीर्ति

Spread the love

 

 

भोपाल के रतनपुर में कैंची धाम वाले नीम करोली महाराज के हनुमत धाम का निर्माण होगा। इस धाम के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम निवास स्थित समत्व भवन से वर्चुअली जुड़ें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा है कि भोपाल, सनातन संस्कृति के केंद्र के रूप में पहचान बनाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है। कैंची धाम वाले नीम करोली महाराज के हनुमत धाम के निर्माण से भोपाल की आभा और कीर्ति बढ़ेगी। भोपाल में राजा भोज के नाम से भोज द्वार बनाने का संकल्प लिया था, हनुमत धाम निर्माण भी इसी दिशा में एक कदम है। सम्राट विक्रमादित्य सहित भारतीय संस्कृति से जुड़े सभी गौरवशाली पक्षों को यहां प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका “कैंची धाम वाले नीब करोली महाराज-बाबा का हनुमत धाम” का विमोचन भी किया।

MP News: Hanuman Dham of Kainchi Dham Wal Neem Karoli Maharaj will be constructed in Bhopal, CM said – aura an

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में बाबा का धाम बनाने का राम राज बाबा नीब करौरी चैरिटेबल ट्रस्ट का संकल्प स्वागत योग्य है। बाबा से जुड़े कार्यक्रम में सम्मिलित होना सौभाग्य का विषय है। धाम निर्माण का संकल्प एक अध्यात्मिक युग के सूत्रपात जैसा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कैंची धाम की महिमा देश-विदेश में अनुभव की जा रही है। वैश्विक स्तर पर उनके अनुभवों और संदेशों से लोग प्रेरणा ले रहे हैं। भोपाल का यह धाम सम्पूर्ण प्रदेश और आस-पास के राज्यों के लिए बाबा के आशीर्वाद का केन्द्र बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धाम के लिए डॉ. बृजेश श्रीवास्तव द्वारा भूमि समर्पित करने के लिए उनकी सराहना करते हुए भूमि दान को अनुकरणीय पहल बताया। इस अवसर पर बाबा नीम करौली की पोत्र-वधु शैलजा शर्मा उपस्थित थीं।

और पढ़े  ALERT: उत्तराखंड मौसम- इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट,UP में 18 की मौत, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, डॉ. बृजेश श्रीवास्तव, नितेन्द्र शर्मा, अनिता अग्निहोत्री तथा बाबा नीम करौरी की पौत्र-वधु  शैलजा शर्मा उपस्थित थीं। रतनपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर सांसद भोपाल आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं  भगवानदास सबनानी, बाबा नीब करौरी के पौत्र डॉ. धनंजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अग्निहोत्री सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


Spread the love
  • Related Posts

    गजब है- यह व्यक्ति महीने में सिर्फ 25 पैसे कमाता है, साल की आय 3 रुपये, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

    Spread the love

    Spread the love   सतना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्ज की गई। यानी औसतन मासिक आय केवल…


    Spread the love

    देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

    Spread the love

    Spread the love     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया…


    Spread the love