Vacancies 2025: SSC CGL के लिए अधिसूचना जारी, 14582 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Spread the love

 

र्मचारी चयन आयोग  ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या एसएससी सीजीएल के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस वर्ष, भर्ती अभियान का लक्ष्य 14582 रिक्तियों को भरना है, जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण (ssc.gov.in.) पर शुरू हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई है।

 

नोट कर लें ये सभी महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ: 09 जून, 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 04 जुलाई, 2025 (रात 11 बजे तक)
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जुलाई, 2025 (रात 11 बजे तक)
  • आवेदन पत्र में सुधार की तिथि: 09 से 11 जुलाई, 2025 (रात 11 बजे तक)
  • टियर 1 परीक्षा का संभावित कार्यक्रम: 13 से 30 अगस्त, 2025
  • टियर 2 परीक्षा का संभावित कार्यक्रम: दिसंबर, 2025

इन पदों पर होगी भर्ती

केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी के पदों असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट अफसर, सब इंस्पेक्टर, डाक इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, डिविजनल एकाउंटेंट, एनआईए सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैस्टिकल अफसर पर भर्ती होगी। ग्रुप सी के पदों आडिटर, एकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट पर भर्ती होगी।

 

 

टियर-1 और टियर-2 एग्जाम कब होंगे आयोजित?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। वहीं, टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

पद के आधार पर आयु सीमा 18-30 वर्ष, 20 से 30 वर्ष, 18-32 वर्ष या 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तिथि 01 अगस्त, 2025 होगी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

और पढ़े  BSF रिक्तियां 2025: सीमा सुरक्षा बल में 3500 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन शुरू, वेतन 69000+ से अधिक, जानें कैसे होगा चयन

इसी तरह, शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकताएं भी पद के अनुसार अलग-अलग हैं। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क

एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो-स्तरीय कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीई) के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन दौर होगा। अधिसूचना में कंप्यूटर आधारित परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम का उल्लेख किया गया है। आयोग ने कहा कि अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद उपयोगकर्ता विभागों द्वारा दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

SSC CGL 2025: स्क्राइब और आवेदन प्रक्रिया को लेकर आयोग ने जारी की जरूरी जानकारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्क्राइब से संबंधित दिशा-निर्देश और आवेदन प्रक्रिया में किए गए बदलाव को लेकर अहम जानकारी साझा की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को स्क्राइब के रूप में कार्य करने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब वह SSC की नई वेबसाइट पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) और आधार प्रमाणीकरण पूरा कर ले।

अगर किसी उम्मीदवार का स्क्राइब आधार प्रमाणीकरण से नहीं जुड़ा है, तो ऐसी स्थिति में आयोग स्वयं स्क्राइब उपलब्ध कराएगा। साथ ही, आयोग ने यह भी बताया है कि जो अभ्यर्थी अभी तक नई वेबसाइट https://ssc.gov.in पर OTR नहीं कर पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द नया OTR प्राप्त करना होगा, क्योंकि पुरानी वेबसाइट https://ssc.nic.in से प्राप्त OTR अब मान्य नहीं होगा।

और पढ़े  2025 Jobs:-  केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

महत्वपूर्ण बात यह है कि केवल OTR पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी बिना देर किए नई वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।

 


Spread the love
  • Related Posts

    BSF रिक्तियां 2025: सीमा सुरक्षा बल में 3500 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन शुरू, वेतन 69000+ से अधिक, जानें कैसे होगा चयन

    Spread the love

    Spread the love   सीमा सुरक्षा बल  में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 3500 से अधिक पदों पर भर्ती के…


    Spread the love

    2025 Jobs:-  केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) और नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalayas) में 12,000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली पड़े हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार के शिक्षा…


    Spread the love