यूपी पूरा तपिश-उमस की चपेट में, इन जिलों में पारा 45 डिग्री के पार, दिन के साथ रातें भी होंगी गर्म

Spread the love

 

 

पूरा राज्य तपिश की चपेट में है। प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। सोमवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली एनसीआर के जिले प्रचंड गर्मी के साथ लू की चपेट में रहे। झांसी और आगरा में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए यूपी के आगरा, झांसी, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर में भीषण गर्मी के साथ लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिणी व पश्चिमी यूपी के लगभग 14 जिलों में रातें सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी और वार्म नाईट का प्रकोप रहेगा। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी और एनसीआर के लगभग 25 जिलों के लिए लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 22 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। आज भी कई जिलों में तापमान 40 के पार रहने का अनुमान जताया जा रहा है।

दिन के साथ रातें भी रहेंगी गर्म

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से अगले एक दो दिन बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के कई जिलों में दिन में लू चलने के साथ-साथ रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी और वार्म नाइट का प्रकोप रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर दोबारा देखने को मिलेगा।

उमस ने हाल किया बेहाल, अभी और चढ़ेगा पारा

राजधानी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गर्मी और उमस ने लोगों को बेचैन किया। धूप की तल्खी इतनी ज्यादा थी कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को लखनऊ के तापमान में अभी और बढ़ोतरी के आसार हैं। पारा 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा सकता है।

और पढ़े  यूपी में जनगणना:- जो जहां पर रह रहा वो वहीं पर गिना जाएगा, 1 फरवरी 2027 से 28 फरवरी की अवधि में होगी गिनती

सोमवार को अधिकतम तापमान में तो मामूली बढ़त रही लेकिन पूर्वा हवाओं की वजह से हवा की नमी ज्यादा थी। नतीजा, भीषण उमस ने हालत खराब कर दिया। कूलर भी लोगों को राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हुए। धूप हो या छांव, कहीं भी चैन नहीं मिला। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल से उठी नमी और अरब सागर की नमी के आपसी समागम से 11 जून से मौसम में बदलाव हो सकता है। 11 व 12 जून के बीच बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। सोमवार को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री की बढ़त के साथ 42 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 1.4 डिग्री बढ़त के साथ 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Spread the love
  • Related Posts

    यूपी में जनगणना:- जो जहां पर रह रहा वो वहीं पर गिना जाएगा, 1 फरवरी 2027 से 28 फरवरी की अवधि में होगी गिनती

    Spread the love

    Spread the love     राज्य के जिला जनगणना और चार्ज अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया कि 1 फरवरी 2027 से 28…


    Spread the love

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love