पांच की मौत:- राजनाथ इस वजह से आ रहे थे जौनपुर पर रास्ते में मिली मौत, कोई कोर्ट तो कोई लेने जा रहा था दवा

Spread the love

जौनपुर के बक्शा थाना इलाके के चकपटैला गांव स्थित अंडरपास पर शुक्रवार की सुबह 8:45 बजे हुए बस हादसे में पांच जिंदगियां काल के गाल में समा गई तो करीब 14 लोग घायल हो गए। बदलापुर के कटहरी निवासी मृतक राजगीर राजनाथ गौतम जहां बेटे का ऑपरेशन कराने जौनपुर आ रहे थे, क्या पता था कि अस्पताल पहुंचने से पहले मौत उनका इंतजार कर रही है। वहीं सिरकोनी के गोपी निवासी नेमा देवी अपनी बहन के घर से मायके आ रही थी।

राजनाथ गौतम के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। बड़ी पुत्री चंद्रा (24), छोटी पुत्री अंतिमा (10) है तो पुत्र हरिश्चंद्र (20), फूल कुमार (18), अमृतलाल (16) है। घटना के चार घंटे के बाद राजनाथ की पत्नी और बच्चे जिला चिकित्सालय पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान करवाई गई, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुत्र हरिश्चंद्र और पत्नी सभावती का रो-रोकर बुरा हाल है। 28 मई को सड़क हादसे में पुत्र अमृतलाल का पैर टूट गया था। बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को ऑपरेशन होना था।
इसी वजह से राजनाथ बस से जौनपुर जिला अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही वे काल के गाल में समा गए। राजनाथ अपनी पत्नी और चार पुत्रों के साथ गांव के ईंट भट्ठे पर काम करते थे। गरीबी के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं करा सका। सबसे बड़ी पुत्री चंद्रा का विवाह कराया था।
बस दुर्घटना में मृतक नेमा देवी (55) पत्नी परदेशी गौड़ सिरकोनी ब्लॉक के गोपीपुर गांव की रहने वाली थीं। उनका परिवार 20 साल से टाटा जमशेदपुर में रहता था। शादी या समारोह में ही गांव आना होता था। नेमा देवी कुछ दिन पूर्व अपने पति और पौत्र के साथ अपने मायके केराकत आई थी। वे वहां से अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने शाहगंज गई थी।
Jaunpur road accident Rajnath was coming to Jaunpur to get his son operation he died on way
वहां से लौटकर बदलापुर के रामनगर स्थित अपनी बहन के घर गई। उनसे मिलकर वह वापस अपने मायके केराकत जा रही थी। रास्ते में बस दुर्घटना में मौत हो गई। उनके दो पुत्र, बहुएं, पौत्र तथा दो पुत्रियां है। घटना में नेमा देवी की मौत की खबर सुनकर गांव के लोग भी घटना स्थल पहुंच गए।
Jaunpur road accident Rajnath was coming to Jaunpur to get his son operation he died on way

हादसे की जांच कराकर दोषियों पर होगी कार्रवाई : डीएम जौनपुर
बस हादसे के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचकर डीएम डॉ. दिनेशचंद्र व एसपी डा. कौस्तुभ कुमार ने मरीजों के उपचार की व्यवस्था देखी। डीएम ने कहा कि सड़क हादसे की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े  अयोध्या- भगवान श्रीराम की नगरी में शिवभक्तों पर आसमानी आशीर्वाद, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
Jaunpur road accident Rajnath was coming to Jaunpur to get his son operation he died on way

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में घायलों के चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। घटना की ऑडिट कराई जा रही है। एनएचएआई के इंजीनियर को बुलाया गया है कि घटना का अध्ययन कर जानकारी दी जाए कि किस कारण हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के डिवाइडर पर चढ़ने के कारण या फिर चालक व परिचालक की लापरवाही से घटना हो सकती है।

परिवहन विभाग की तरफ से डग्गामार वाहनों व प्राइवेट वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जाता है। एसडीएम जांच कर बताएंगे कि बस की परमिट है या नहीं। घायलों की चिकित्सा और मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसकी सूचना शासन को भेजी जाएगी।
Jaunpur road accident Rajnath was coming to Jaunpur to get his son operation he died on way

जौनपुर में तेज रफ्तार बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी, पांच की मौत, 14 घायल 
वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर शंभूगंज बाजार के पास चकपटैला गांव के अंडरपास पर शुक्रवार की सुबह पौने नौ बजे तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दायीं पटरी पर पलट गई। हादसे में बस परिचालक समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। बस रामनगर घनश्यामपुर से जौनपुर की तरफ जा रही थी।
Jaunpur road accident Rajnath was coming to Jaunpur to get his son operation he died on way

पुलिस ने क्रेन की मदद से बस सीधी कराकर घायलों को बाहर निकाला और यातायात शुरू कराया। वहीं, जिला चिकित्सालय पहुंचकर डीएम डॉ. दिनेशचंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ कुमार ने घायल यात्रियों का हाल जाना। एक निजी बस रामनगर घनश्यामपुर से जौनपुर-बदलापुर पड़ाव के लिए चलती है।

Jaunpur road accident Rajnath was coming to Jaunpur to get his son operation he died on way

कलीचाबाद निवासी बस चालक समरजीत पाल (50) और बदलापुर के चवरी लेदुका निवासी परिचालक कालीचरन यादव (40) सुबह बस लेकर जौनपुर के लिए चले थे। 52 सीट वाली बस में 40 सवारियां थीं। पुलिस के अनुसार, चकपटैला गांव के अंडरपास के पास चालक ने तेज रफ्तार बस से नियंत्रण खो दिया।
Jaunpur road accident Rajnath was coming to Jaunpur to get his son operation he died on way

डिवाइडर पर चढ़कर बस दाहिनी तरफ पटरी पर पलट गई। चालक हादसे के बाद भाग गया। थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया, तब तक चार यात्रियों की मौत हो चुकी थी। एक यात्री ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। 14 घायलों को नौपेड़वा सीएचसी पर उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।

और पढ़े  यूपी: आलीशान कोठी में अवैध दूतावास,पकड़ा गया फर्जी राजदूत,लग्जरी गाड़ियां, विदेशी मुहरें और कैश बरामद
Jaunpur road accident Rajnath was coming to Jaunpur to get his son operation he died on way

बस हादसे में इन यात्रियों की हुई मौत
सुशीला यादव (65) पत्नी लालजी यादव निवासी सलेखनपुर बदलापुर जौनपुर।
संध्या शर्मा (26) पत्नी विजय शर्मा निवासी बक्शा जौनपुर।
कालीचरन यादव (36) पुत्र विंध्याचल यादव निवासी चवरी बदलापुर जौनपुर।
नेमा देवी (60) पत्नी परदेशी प्रसाद निवासी गोपीपुर जफराबाद जौनपुर।
राजनाथ गौतम (60) पुत्र बंशी निवासी कटहरी लेदुका बदलापुर जौनपुर।

Jaunpur road accident Rajnath was coming to Jaunpur to get his son operation he died on way

बदलापुर से जौनपुर जा रही निजी बस पलटने की सूचना पौने नौ बजे पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस टीम राहत बचाव कार्य में लग गई। क्रेन से बस सीधी कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 14 घायल हैं। कुछ घायलों को स्वास्थ्य केंद्र नौपेड़वा व जिला चिकित्सालय भेजा गया। – डॉ. कौस्तुभ कुमार, पुलिस अधीक्षक जौनपुर।

Spread the love
  • Related Posts

    UP: राज्य में एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए 60 से अधिक एसडीएम,देखे पूरी लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश सरकार ने रविवार की रात 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें से  60 से अधिक तबादले  उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के हुए हैं।  यह तबादले…


    Spread the love

    शाहजहांपुर- पुलिस को विदेश से फंडिंग की आशंका..15 वर्षों से धर्मांतरण का नेटवर्क,ऐसे झांसा देते थे शातिर

    Spread the love

    Spread the love   जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने…


    Spread the love