उत्तराखंड / उधमसिंह नगर : मुख्यमंत्री के दौरे का आज दूसरा दिन, ओलपिंक में भाग ले रहे खिलाड़ियों का साइकिल चलाकर बढ़ाया हौसला

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्हाेंने अपने ऊधमसिंह दौरे के दूसरे दिन शनिवार को रुद्रपुर में साइकिल चलाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं। उनके साथ ही अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने भी साइकिल रैली में भाग लिया।
मुख्यमंत्री दो दिन के दौर पर शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने रोड शो में भाग लिया था और कई योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास भी किया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड को पर्यटन क्षेत्र के साथ ही उद्योग और बिजली उत्पादन में देश क नंबर वन राज्य बनाने का वादा किया।

गृह जिले की जनता के समक्ष चुनाव से पहले अगले पांच वर्षों का रोड मैप रखते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर से टनकपुर तक प्रस्तावित रेल लाइन को भी ब्रॉड गेज बनाने की तैयारी है। 

रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका आभार जताया। जिला कार्यालय में उत्साहित कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ थी कि मुख्यमंत्री को संबोधित करने के लिए अपनी सीट पर खड़ा होना पड़ा। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर से उनका पुराना नाता रहा है, जब वह भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उनका अक्सर यहां सिंचाई विभाग के डाक बंगले में डेरा होता था।
‘पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सीएम बना’
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज वह अकेले सीएम नहीं बने हैं, बल्कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सीएम बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास होगा। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से लगाव का इसी बात से पता चलता है कि उन्होंने 15 मिनट का समय देकर उनसे राज्य के मुद्दों पर सवा घंटा बातचीत की। 

और पढ़े  देहरादून: अच्छी खबर..ITI छात्र-छात्राओं को अब प्रशिक्षण के साथ मिलेंगे 8 हजार रुपये

सीएम ने कहा कि राज्य को जोड़ने वाले हाईवे और बाईपास निर्माण के लिए 32 हजार करोड़ रुपये का बजट जारी हो चुका है। बाईपास निर्माण के बाद राज्य से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की दूरी कम समय में तय हो जाएगी। कोरोना महामारी के कारण राज्य के कई युवा परीक्षाओं में शामिल नही हो सके थे, उन्हें एक वर्ष की छूट दी है। शीघ्र ही 23 हजार, 400 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।

कोरोनाकाल में अनाथ हो चुके बच्चों के लिए वात्सल्य योजना शीघ्र लांच हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारा एजेंडा व्यक्तिगत न होकर, सिर्फ प्रदेश का विकास करना है। राज्य के सभी उद्योगों को पूरी गति के चलाने और नए उद्योगों को स्थापित किया जाएगा।
उद्योगों के साथ पर्यटन व बिजली उत्पादन में नंबर एक होगा उत्तराखंड
वर्ष 2027 तक उत्तराखंड उद्योगों के साथ पर्यटन व बिजली उत्पादन में नंबर एक होगा।

इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाने के साथ तलवार भी भेंट की।


Spread the love
  • Related Posts

    Haridwar: हर 15 दिन में धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश, मॉकड्रिल कराने के लिए भी कहा

    Spread the love

    Spread the love   हरिद्वार मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ की घटना के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रेंज के सभी धार्मिक स्थलों में हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट…


    Spread the love

    हरिद्वार: पूर्व भाजपा महिला नेता और प्रेमी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया, नाबालिग बेटी के यौन शोषण का है मामला

    Spread the love

    Spread the love     नाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में पूर्व भाजपा नेता और उसके प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट की मंजूरी के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *