Warning: जरूरी खबर आपके लिए क्रोम यूजर्स रहे सावधान! सरकार ने जारी की हाई रिस्क चेतावनी, तुरंत करें ये काम

Spread the love

 

 

गर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Chrome ब्राउजर में गंभीर सुरक्षा खामियों की पहचान की है, जिनका साइबर हमलावर फायदा उठा सकते हैं। एजेंसी का कहना है कि इन कमजोरियों के जरिए हैकर्स आपके सिस्टम और निजी डेटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसीलिए Chrome को फौरन अपडेट करने की सलाह दी गई है।

 

किन प्लेटफॉर्म्स पर है खतरा?
यह चेतावनी खासतौर पर Windows, macOS और Linux यूजर्स के लिए जारी की गई है। मोबाइल यूजर्स के लिए फिलहाल कोई खतरा नहीं बताया गया है। एजेंसी ने कहा है कि जिन यूजर्स के पास Chrome का पुराना वर्जन है, उन्हें तुरंत लेटेस्ट वर्जन पर स्विच कर लेना चाहिए, जिससे वह इन साइबर हमलों से सुरक्षित रह सकें।

 

कौन-से वर्जन हैं प्रभावित?
CERT-In के मुताबिक Chrome के जिन वर्जन में यह खामियां हैं, उनमें Windows और macOS के लिए 136.0.7103.113/.114 से पहले के वर्जन और Linux के लिए 136.0.7103.113 से पुराने वर्जन शामिल हैं। इस वल्नरेबिलिटी को CIVN-2025-0099 के नाम से पहचाना गया है।

 

कैसे हो सकता है खतरा?
एजेंसी के अनुसार, Chrome में मौजूद ये कमजोरियां ब्राउजर के लोडर कंपोनेंट और Mojo इंटर-प्रोसेस कम्युनिकेशन सिस्टम में खराबी की वजह से आई हैं। इनमें सुरक्षा नियमों को ठीक से लागू न कर पाने और सिस्टम के रिस्पॉन्स को सही तरह से हैंडल न कर पाने जैसी समस्याएं शामिल हैं।

और पढ़े  एफटीए- यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद आर्थिक रूप से सबसे अहम समझौता, भारत के साथ व्यापार समझौते पर बोले प्रधानमंत्री स्टार्मर

 

कैसे हो सकता है अटैक?
CERT-In का कहना है कि कोई रिमोट हैकर एक यूजर को खास तरह से तैयार किए गए वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने के लिए बहला सकता है। ऐसा करते ही हैकर Chrome की इन कमजोरियों का फायदा उठाकर सिस्टम में मालवेयर या अनचाहा कोड डाल सकता है। इससे आपका पूरा सिस्टम हैक हो सकता है और पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है।

 

क्या करें यूजर्स?
अगर आप Chrome का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत अपने ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। इसके साथ ही हमेशा सुनिश्चित करें कि आपके सिस्टम में लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल हो। यह आपकी ऑनलाइन सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। Chrome को अपडेट करने के लिए ब्राउजर की Settings में जाकर “About Chrome” सेक्शन खोलें, जहां आपको अपडेट का विकल्प मिलेगा।


Spread the love
  • Related Posts

    देवघर सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर जताया दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा

    Spread the love

    Spread the love     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर में हुए सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।…


    Spread the love

    राजकुमार राव : पुराने कानूनी विवाद में अभिनेता राजकुमार को मिली जमानत, कोर्ट पहुंचकर किया था सरेंडर

    Spread the love

    Spread the love   बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब अपने एक पुराने कानूनी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए है। अभिनेता को आठ साल पुराने एक मामले में पंजाब…


    Spread the love