मैं फिल्म के लिए अंतरंग और कामुक दृश्य, होठों पर चूमना और पूरी तरह नग्न सीन्स करने की सहमति देने की घोषणा करती हूं, पढ़िए राज कुंद्रा लड़कियों से पॉर्न वीडियो शूट करवाने वाले एग्रीमेंट में क्या लिखवाते थे ।

Spread the love

पहली तस्वीर पोर्नोग्रफी रैकेट के आरोपी राज कुंद्रा की. दूसरी तस्वीर में वो अग्रीमेंट जो लड़कियों से वीडियो शूट करने से पहले साइन करवाया जाता था.

”मैं फिल्म के लिए अंतरंग और कामुक दृश्य, होठों पर चूमना, कमर से ऊपर और पूरी तरह नग्न सीन्स करने की सहमति देने की घोषणा करती हूं. ये सीन्स मैं अपनी मर्ज़ी से कर रही हूं. प्रोडक्शन हाउस के दबाव में आकर नहीं.”
ये लाइनें उस एग्रीमेंट का हिस्सा है, जो राज कुंद्रा समेत पोर्नोग्रफी रैकेट में धरे गए तमाम लोग लड़कियों से साइन करवाते थे. राज कुंद्रा बड़ा नाम है, इसलिए उनकी चर्चा हर ओर हो रही है. मगर इस रैकेट के भांडाफोड़ के बाद पुलिस के हाथ कई छोटी मछलियां भी लगी हैं. इन सब लोगों में एक चीज़ कॉमन है. वो ये कि इन लोगों ने एक्टर बनने की चाहत रखने वाली लड़कियों को बहलाकर या धमकाकर पोर्नोग्रफी के बिज़नेस में उतारा है.
लड़कियों से पॉर्न वीडियो शूट करवाने से पहले जो कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया जाता था, उसकी एक कॉपी “न्यूभारत” को मिली है. इस एग्रीमेंट में क्या लिखा है हम आपको बताते है –

पढ़िए लड़कियों से पॉर्न वीडियो शूट करवाने वाले एग्रीमेंट में क्या लिखवाते हैं राज कुंद्रा जैसे लोग

”मुझे इस बात की खुशी है कि आपने मुझे फ्लिज़ मूवीज़ बैनर के तले बन रही वेब सीरीज़ … जो कि दुनिया के एक बड़े ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होनी है, उसके लिए 10 हज़ार रुपए के पैकेज पर बतौर आर्टिस्ट साइन किया. डिस्कशन के मुताबिक उसकी शूटिंग …. तारीख को होनी है. मैं इस फिल्म के लिए अंतरंग और कामुक दृश्य, होठों पर चूमना, कमर से ऊपर और पूरी तरह से नग्न सीन्स करने की सहमति देने की घोषणा करती हूं. मैं सहमति देती हूं कि ये सीन्स मैं अपनी मर्ज़ी से कर रही हूं. प्रोडक्शन हाउस के दबाव में आकर नहीं. मैं स्पष्ट करती हूं कि प्रोडक्शन हाउस द्वारा मेरे कामुक/अंतरंग/अर्धनग्न या नग्न सीन्स किसी फिल्म, वेबसाइट या ओटीटी पर इस्तेमाल करने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मैं इस बारे में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं करुँगी. धन्यवाद”

और पढ़े  प्रज्वल रेवन्ना- पूर्व सांसद रेवन्ना को उम्र कैद की सजा, दुष्कर्म के मामले में ठहराए गए थे दोषी

पोर्नोग्रफी वीडियोज़ की शूटिंग से पहले लड़कियों से साइन करवाए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी.
दिलचस्प बात ये कि इस कॉन्ट्रैक्ट में किसी फिल्म के नाम या प्रोडक्शन कंपनी के रजिस्ट्रेशन नंबर का ज़िक्र नहीं है. जो रकम लड़कियों को अदा करने की बात इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखी है, वो वीडियो से आने वाली कमाई के लिहाज़ से बेहद कम है. पुलिस के मुताबिक़ इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करन के बाद जो लड़की अंग प्रदर्शन से इन्कार करती, उसे धमकाया जाता. उनसे ये कहा जाता कि अगर आप ये वीडियो शूट नहीं करेंगी, तो शूटिंग की तैयारी में लगा सारा खर्च आपको उठाना होगा.
हालांकि ये एग्रीमेंट राज कुंद्रा की कंपनी का नहीं है. मगर इसे देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि उनकी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट भी इससे कुछ खास अलग नहीं होता होगा. दूसरी बात ये कि राज कुंद्रा की कंपनी कई अन्य कंपनियों से पॉर्न वीडियो खरीदकर यूके भेजती थी. जहां से इसे हॉटशॉट्स ऐप पर अपलोड किया जाता था. हॉटशॉट्स पर मौजूद पॉर्नोग्राफिक कॉन्टेंट देखने के लिए दर्शकों को बाकायदा सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ता था. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस तरह के ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन बेस लाखों में होता था. ऐप पर अपलोड किए प्रति वीडियो से उसके मेकर्स 2-3 लाख रुपए कमाते थे. जबकि उस वीडियो में नज़र आ रही लड़कियों को 10-20 हज़ार रुपए देकर छुट्टी कर दी जाती थी.


Spread the love
  • Related Posts

    मणिकर्णिका घाट पर लगी शवों की कतार, पहली बार नमो घाट बंद, खतरे के निशान से ऊपर गंगा..

    Spread the love

    Spread the love    वाराणसी में गंगा का जलस्तर रविवार को खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। इससे बाढ़ का संकट और गहरा गया है। पहली…


    Spread the love

    बाढ़ में लापता हुए हमीरपुर के सपा सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत, खोजने वाले को 150 रुपये का इनाम, सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल

    Spread the love

    Spread the love   हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत जिले में आई बाढ़ के दौरान अपने क्षेत्र से नदारद हैं। बाढ़ पीड़ितों से मिलने न पहुंचने…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *