सरकारी नौकरियाँ: भारत के कई विभागों में 10 हजार से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी,रेलवे-एम्स, ईएसआईसी में भर्तियां,आप भी चुनें अपनी पसंद की गवर्मेंट जॉब

Spread the love

 

 

रेलवे, एम्स, एफएसएसएआई, ईएसआईसी, यूकेएसएसएससी और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग जैसे बड़े विभागों में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन नौकरियों में अलग-अलग योग्यता रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं, जैसे टेक्निकल, मेडिकल, मैनेजमेंट और एडमिन से जुड़े उम्मीदवार। हर भर्ती की आखिरी तारीख अलग है, इसलिए जो भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं, उन्हें समय पर आवेदन करना चाहिए। पूरी जानकारी और आवेदन के लिए संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना जरूरी है।

 

आरआरबी में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती (RRB)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आज से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।

ईएसआईसी, साहिबाबाद में भर्ती (ESIC)

ईएसआईसी (ESIC), साहिबाबाद में सीनियर रेजिडेंट और सुपर स्पेशलिस्ट के कुल 39 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 28 अप्रैल, 2025 को आयोजित होगा। अभ्यर्थियों के पास पीजी डिप्लोमा, एमबीबीएस या अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। अधिक जानकारी व आवेदन हेतु (esic.gov.in) पर जाएं।

एफएसएसएआई में मैनेजर की भर्ती (FSSAI) 

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) में असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर मैनेजर व अन्य पदों के लिए 33 रिक्तियां हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 है। इन पदों के लिए बीई, बीटेक, एमबीए आदि योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। आवेदन के लिए fssai.gov.in पर विजिट करें।

सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती (UKSSSC Job) 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक अधीक्षक सहित 416 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई, 2025 है। चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आवेदन sssc.uk.gov.in पर किया जा सकता है।

एम्स बिलासपुर भर्ती (AIIMS) 

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), बिलासपुर में जूनियर रेजिडेंट के 25 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, 2025 है। वेतनमान 56,100 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है। आवेदन के लिए aiimsbilaspur.edu.in पर जाएं।

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन में 11 पदों पर अवसर

नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) में प्रोजेक्ट मैनेजर, सिक्योरिटी इंजीनियर सहित 11 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2025 है। इन पदों के लिए बीबीए, बीएससी, बीई, बीटेक व अन्य योग्यताएं मांगी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार negd.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Spread the love
और पढ़े  2025 BSSC Inter Level Bharti:- इस राज्य में 24,492 पदों पर आवेदन का एक और मौका,12वीं पास जल्द भरें फॉर्म
  • Related Posts

    2025 BSSC Inter Level Bharti:- इस राज्य में 24,492 पदों पर आवेदन का एक और मौका,12वीं पास जल्द भरें फॉर्म

    Spread the love

    Spread the loveबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने दूसरी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2026 कर दी है। साथ ही आवेदन…


    Spread the love

    High Court Vacancy- बॉम्बे HC में विभिन्न पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानें आयु सीमा और योग्यताएं

    Spread the love

    Spread the loveसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आज यानी 15 दिसंबर…


    Spread the love