लालकुआं – प्रदेश सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने सरकारी की गिनाई उपलब्धियां।

Spread the love

सूबे की धामी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने इन तीन सालों में कई ऐतिहासिक कार्य किये है।
यहाँ अपने आवास पर प्रेसवार्ता में बातचीत करते हुए लालकुआं भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व में सूबे में कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है।
उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करना और राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के नेतृत्व में यूसीसी कालू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।इसके अलावा सख्त भू कानून लाकर उत्तराखंड की संस्कृति को संरक्षण करना, नकल विरोधी कानून बनाकर प्रतियोगी परीक्षा में पारदर्शिता लाने वाले कानून अहम रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीर्थाटन, पर्यटन, शीतकालीन, यात्रा शुरू करने के साथ ही बर्षो से लंबित पड़ी जमरानी बांध परियोजना को शुरू करना, तथा वह के प्रभावित लोगों के विस्थापन की व्यवस्था करना सहित कई एतिहासिक कार्य धामी सरकार में सम्भव हो पाये है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने उत्तराखण्ड में लैड जिहाद के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही कर कई एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और क्षैतिज आरक्षण व आर्थिक रूप से मजबूत बनने की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय धामी सरकार ने लिए है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का तीन साल का कार्यकाल लोककल्याण, सेवा, और सुशासन को समर्पित, रहा है। उन्होंने इसके लिए धामी सरकार को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

और पढ़े  कारगिल विजय दिवस- CM धामी ने दी शहीदों की श्रद्धांजलि, राज्यपाल ने भी किया वीरों को नमन

बाईट, नवीन चन्द्र दुम्का पूर्व विधायक।


Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 2 बजे तक 41.95 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान जारी..

    Spread the love

    Spread the love  उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी…


    Spread the love

    देहरादून- धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करेगी राज्य की धामी सरकार, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

    Spread the love

    Spread the love     धर्मांतरण के कानून को धामी सरकार और सख्त बनाएगी। सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत…


    Spread the love