उत्तरप्रदेश के रामपुर में घरेलू कलह में खुशकुशी के इरादे से ट्रैक पर गए परिवार के तीन सदस्यों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जबकि नौ साल का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके साथ परिवार को बचाने पहुंचा की-मैन भी गंभीर घायल हो गया।
मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव के टुकड़ों को उठाया और पोस्टमार्टम भेजा। वहीं घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है। पनवड़िया फाटक के पास नई बस्ती में रहने वाले सतपाल (40) पुत्र नेत्रपाल, अपनी पत्नी रिंकी (38), बेटी प्रियांसी (6), बेटा निर्भय (9) वर्ष साथ रहता था।