ब्रेकिंग न्यूज :

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर फिर बढ़ने लगी भीड़, खिड़की-गेटों से सामान लेकर घुस रहे है यात्री

Spread the love

 

ई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ के चलते भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए। जिनका इलाज हो रहा है। हादसे के बाद अभी हालात काबू में हैं। रेलवे ने बताया कि कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और न ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया। अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य है। सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं। वहीं स्टेशन पर लोगों पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर ट्रेन पकड़ने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। वहीं फुटओवर ब्रिज पर भी लोगों की भीड़ दिखी।

 

रेल यातायात रहेगा प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए कहा कि रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। गाडी संख्या 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 17.02.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी। परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी- गोरखपुर होकर संचालित होगी। इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है। वहीं दूसरी गाडी संख्या 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा जो 16.02.25 को भिवानी से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही संचालित होगी। इसके साथ ही गाडी संख्या 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा 17.02.25 को प्रयागराज के स्थान पर अपने निर्धारित समय पर कानपुर सेट्रल से संचालित होगी। वहीं  गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 16.02.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। साथ ही गाडी संख्या 15631, बाडमेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा 17.02.25 को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी और गाड़ी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 17.02.25 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। इन ट्रेनों का रीशेड्यूल किया गया है।

‘अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य’
दिल्ली हादसे के बाद उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय बताया कि यह दुखद घटना है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इसी दौरान फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी। एक उच्च स्तरीय समिति इसकी जांच कर रही है। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और न ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था। अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य है। सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं।

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई।  डीसीपी ने बताया कि सीएमआई के अनुसार स्टेशन पर हर घंटे 1,500 जनरल टिकटों की भी बिक्री हुई और ये यात्री भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। इसके चलते प्लेटफॉर्म 14 और प्लेटफॉर्म 16 पर एस्कलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

‘भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें’
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि बचाव कार्य में मदद के लिए अधिकारियों ने तुरंत मौके पर बचाव दल और दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि भारी भीड़ के कारण कुछ यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे कुछ यात्रियों को चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि स्टेशन पर हालात नियंत्रण में हैं। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल के जवान मौके पर हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
और पढ़े  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ Health Update: AIIMS पहुंचे PM मोदी,उपराष्ट्रपति धनखड़ का हालचाल जाना