नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ के चलते भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए। जिनका इलाज हो रहा है। हादसे के बाद अभी हालात काबू में हैं। रेलवे ने बताया कि कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और न ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया। अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य है। सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं। वहीं स्टेशन पर लोगों पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर ट्रेन पकड़ने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। वहीं फुटओवर ब्रिज पर भी लोगों की भीड़ दिखी।