मैरिज हॉल में हो रही शादी देखने घुसा तेंदुआ..फिर मची चीख-पुकार, हमले में दरोगा मुकद्दर अली घायल, पहुंची रेस्क्यू टीम

Spread the love

 

 

खनऊ पारा के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में चल रहे शादी समारोह में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक जंगली जानवर घुस आया। उसको देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ व चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान समारोह में शामिल होने पहुंचा एक व्यक्ति छत से कूद गए। छत से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया। वन विभाग की टीम मैरिज हाल में घुसे जानवर की तलाश में लगी है। लोगों ने चर्चा है मैरिज लॉन में घुसा जंगली जानवर बाघ या तेंदुआ है।

 

वन दरोगा हुए घायल
हमले के बाद जनपद हरदोई के कछौना रेंजर अपनी टीम के साथ लान के दूसरी मंजिल पर जीने से चढ़कर तेंदुआ रेस्क्यू करने के लिए जा रहे थे तभी तेंदुए ने हमला बोला। इस हमले में वन अधिकारी समेत कई वन अधिकारी जीने से लड़खड़ा कर गिर गए।

लॉन से दस किलोमीटर दूर जंगल में 68 दिनों से बाघ की दहशत
जिस एमएम लॉन में तेदुंआ घुसने से भगदड़ मची है वहां से करीब 10 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा जंगल है। जहां पर बीते 68 दिनों से बाघ लोगों के लिए दहशत का माहौल कायम किये है। यहां पर वन विभाग की टीम लगातार बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास करने का दावा तो कर रही हैं लेकिन वहां पकड़ा नहीं जा सका है। आए दिन बाघ जंगल से 20 से 25 किलोमीटर दूर निकल जाता है लाल। ऐसे में लोग यहां पर भी बाघ होने की आशंका जता रहे थे। हालांकि यहां वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ होना बताया है। इस इलाके में बाघ को लेकर दहशत का माहौल था ही तेंदुआ ने भी खौफ पैदा कर दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
लखनऊ के रहमानखेड़ा क्षेत्र में बाघ की दहशत अभी खत्म नहीं हुई है। इसी बीच बुधवार रात बुद्देश्वर स्थित एक मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस गया। लॉन में उस समय शादी समारोह चल रहा था। तेंदुए के आने से भगदड़ और अफरातफरी वाली स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के एक अधिकारी पर भी तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। देर रात तक तेंदुए के रेस्क्यू के प्रयास चलते रहे।

और पढ़े  UP: विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंचा 8 लोगों का परिवार, महिला ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, जानिए क्या है मामला..

बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी समारोह था। रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम के व्यक्ति लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर किसी काम से गए। वहां सामने तेंदुए को देखकर वह घबरा गए और दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़े। इससे उसे काफी चोट आईं।

बिल्डिंग में तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी पर वहां भगदड़ मच गई। महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा के लिए अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया गया। लॉन के मालिक रहमान और शादी में आए हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में मलिहाबाद रेंज के दरोगा मुकद्दर अली भी थे।

वह दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो तेंदुए ने उन पर हमला बोल घायल कर दिया। साथ गए वनकर्मी भी भागने के प्रयास में गिरकर चोटिल हुए। साथी कर्मियों ने गोली चलाकर तेंदुए को भगाया तो वह दूसरी मंजिल से भागकर लॉन में कहीं और जा छिपा। डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय ने बताया कि तेंदुला लॉन में ही कहीं है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर है। वे खुद इस ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग में तेंदुआ देख उड़ गए सभी के होश

Lucknow: Leopard entered the marriage hall, screamed, Inspector Muqaddar Ali injured in the attack, rescue tea
लॉन में रात में शादी समारोह की धूम थी। वीडियोग्राफी की टीम के रिकॉर्डिंग की लाइव स्ट्रीमिंग वहां मौजूद स्क्रीन पर चल रही थी। लाइव स्ट्रीमिंग में जैसे ही लोगों को तेंदुआ दिखा, सभी के होश उड़ गए। अफरातफरी मच गई।

पहले लगा अंदर बाघ है
रहमानखेड़ा का बाघ जंगल से 20 से 25 किलोमीटर दूर निकल जाता है। जब लॉन में बाघ जैसे जंगली जानवर के मौजूद होने की सूचना फैली, सभी को लगा ये रहमानखेड़ा का बाघ होगा। हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने के बाद अंदर तेंदुआ होने की पुष्टि की। अब इलाके में बाघ के साथ ही तेंदुआ का खौफ भी कायम हो गया।

और पढ़े  अयोध्या में डूडा शासी निकाय की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए पारदर्शिता और समयबद्धता के निर्देश

 


Spread the love
  • Related Posts

    UP में इस जगह खुला भारत का पहला AI-आधारित विश्वविद्यालय, CM योगी ने किया उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज देश के पहले एआई-आधारित विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया गया। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना यह अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love