भीषण हादसा: कंटेनर में जा घुसी तेज रफ्तार डीसीएम, चालक समेत 3 लोगों की मौत

Spread the love

यूपी के सुल्तानपुर में एक्सप्रेसवे पर डीसीएम शुक्रवार की रात करीब 12 बजे पूर्वांचल कंटेनर में घुस गई। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीर रुक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। हादसा गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 129 माइल स्टोन अरवल कीरी करवल के पास हुआ। डीसीएम सवार मछली लेकर लखनऊ की तरफ से बस्ती जा रहे थे।

मध्य प्रदेश के लिंबोदा उज्जैन निवासी बने सिंह, तेजूलाल निवासी काकड़ी, जिला साजापुर, मध्य प्रदेश एवं ट्रक मालिक मोहम्मद रफीक निवासी साजापुर, मध्य प्रदेश मिनी ट्रक पर मछली लादकर शुक्रवार को साजापुर मध्य प्रदेश से मछली लादकर रुद्रपुर देवरिया जाने के लिए निकले थे। ट्रक को बने सिंह चला रहे थे। वह सभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते से जा रहे थे।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास से गुजरते समय रात्रि करीब 12 बजे मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गया। मिनी ट्रक तेज रफ्तार में था। कंटेनर से टकराने के बाद मिनी ट्रक के परखचे उड़ गए। घटना स्थल पर बने सिंह व तेजू लाल की मौत हो गई। जबकि ट्रक मालिक मोहम्मद रफीक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की जानकारी होने पर गोसाईगंज थाने की पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी को ट्रक से बाहर निकाला गया। घायल मोहम्मद रफीक को कूरेभार सीएचसी ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। यूपीडा पेट्रोलिंग टीम के एएसओ राम जगत तिवारी ने बताया कि क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन को मुख्य मार्ग से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया है। मृतकों के घरवालों को दुर्घटना के बारे में बताया गया है। भटमई चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

और पढ़े  जालसाजों ने इस तरह बसा दिया 400 घुसपैठियों का परिवार, एनआईए के हस्तक्षेप से खुली फर्जीवाड़े की पोल

 


Spread the love
  • Related Posts

    यमुना एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा-: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

    Spread the love

    Spread the loveमथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों…


    Spread the love

    PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग…


    Spread the love