ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- मिल्कीपुर उपचुनाव में हुआ रिकॉर्ड मतदान, 5 बजे तक हुई 65.25 फीसदी वोटिंग

Spread the love

 

मिल्कीपुर में रिकॉर्ड मतदान

मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ है। 5 बजे तक 65.25 फीसदी वोटिंग हुई। साल 2022 में इस सीट पर 59.95 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार मतदान ने इस आंकड़े को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अभी भी लोग बूथों पर अपनी वोटिंग के इंतजार में खड़े हैं। ऐसे में यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

नया रिकार्ड बनाने की ओर बढ़ रहा मिल्कीपुर उपचुनाव का मतदान

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहा मतदान एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है। दोपहर 3:00 बजे तक 57 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ चुके हैं। यदि इतने ही समय की तुलना वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से की जाए तो तब 51.84 फीसदी वोट ही पड़े थे। इस तरह इस बार मतदान प्रतिशत काफी बढ़ गया है। वोटरों में खासा उल्लास है। युवा से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता सभी वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई यह प्रक्रिया दोपहर 3:00 के बाद भी जारी है। मतदान शाम 5:00 बजे तक होगा। वर्ष 2022 में 59.95 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार मतदान इस आंकड़े को पार कर जाने के लिए आतुर दिख रहा है।
और पढ़े  एक्शन में SSP: उत्तराखंड की पुलिस ने मारा यूपी में छापा, 300 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश, 25 लोगों को हिरासत में लिया