अयोध्या- पेड़ काटते समय टूटकर पोल पर गिरी डाल, खंभा गिरने से मां-बेटे की हुई मौत,मची चीख पुकार

Spread the love

 

योध्या में बुधवार को नीम का पेड़ काटते समय डाल टूटकर बिजली के पोल पर गिर गई। इससे पोल टूट गया। पोल की चपेट में आकर मां और बेटे की मौत हो गई है। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

घटना कुमारगंज थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव की है। गांव निवासी रमजान ने अपना नीम का पेड़ ठेकेदार के हाथ बेचा था। बुधवार को रहमानीगंज निवासी एक ठेकेदार पेड़ कटवा रहा था। जैसे ही पेड़ की डाल काटी गई, पास से गुजर रही बिजली के पोल की केबिल पर जा गिरी।

घर के पास का बिजली पोल टूट गया

थोड़ी दूर पर स्थित बिजली लाइन का एक अन्य पोल गांव निवासी रईस अली के दरवाजे के सामने गड़ा था। इसके पास रईस अली (45) व उनकी माता वहीदुल निशा (65) बैठ कर बात कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नीम की डाल केबिल पर गिरने से रईस अली के घर के पास का बिजली पोल टूट गया। पोल रईस और उनकी वृद्ध माता के ऊपर गिर गया।

इससे मां और बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। थाना कुमारगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी और नायब तहसीलदार राम प्रकाश मिश्र की मौजूदगी में पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

और पढ़े  भीषण हादसा:- तेज धमाका और जलने लगीं बसें और कारें...यमुना एक्सप्रेस-वे पर जिंदा जल गए लोग, हादसे की तस्वीरें

Spread the love
  • Related Posts

    यमुना एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा-: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

    Spread the love

    Spread the loveमथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों…


    Spread the love

    PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग…


    Spread the love