शाहजहांपुर- पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर चोर गिरफ्तार

Spread the love

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पावर ग्रिड में लाखों की चोरी करने वाले पांच शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों के पास से एक टाटा सफारी गाड़ी सहित चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया गया है.

जिले के रोजा थाना क्षेत्र में बीते दिनों पूर्व केंद्र सरकार के उपक्रम पॉवर ग्रिड में हुई लाखों की चोरी के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा SOG सहित तीन टीमें लगाई गईं थीं. एसपी सिटी संजय कुमार ने आज खुलासा करते हुए बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के मोहम्मदी रोड पर बीती रात पुलिस और शातिर चोरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके पास से एक टाटा सफारी गाड़ी सहित पावर ग्रेड में चोरी किया गया माल बरामद किया गया है. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों ने बताया कि वह इसी तरह अन्य जनपदों में भी पावर ग्रिड की रेकी करके वाहन चोरी की घटना को अंजाम देकर जो भी माल चोरी करते थे उसे लखीमपुर स्थित एक कबाड़ी के यहां बेच देते थे. एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही संबंधित कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल रोजा थाना पुलिस और SOG सहित अन्य पुलिस टीम द्वारा लगभग 10 लख रुपए से भी अधिक की चोरी के खुलासे पर 15000 का इनाम देने की घोषणा की गई है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

और पढ़े  अयोध्या: सपा सांसद अवधेश प्रसाद 26 अप्रैल को मिल्कीपुर में देंगे धरना,कानून व्यवस्था व छुट्टा मवेशी बना मुद्दा

बाइट -संजय कुमार एसपी सिटी शाहजहांपुर


Spread the love
error: Content is protected !!