रामनगरी में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को मनाया गया। यहां ठंड पर आस्था भारी नजर आई। भीषण ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई। स्नान के बाद भगवान सूर्यदेव का पूजन-अर्चन के साथ तिल व खिचड़ी का दान व गऊ दान कर श्रद्धालुओं की भीड़ प्रमुख मंदिरों की ओर उमड़ पड़ी।
ब्रह्म मुहूर्त से ही सरयू स्नान के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। रामनगरी में देर शाम तक प्रमुख मठ-मंदिरों में श्रद्धालु स्नान-दान, पूजन-अर्चन के लिए जमे रहे। नागेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और अभिषेक के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा।