ब्रेकिंग न्यूज :

अमेठी: बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में हुई मारपीट, एक की मौत, दो गंभीर घायल

Spread the love

उत्तर प्रदेश के  बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के बीच हुई मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी है। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन अम्बाला शहर से आ रही थी और निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। यात्रियों के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट में बदल गया। इस हिंसक झड़प में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का इलाज जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमेठी ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर दोनों घायलों से पूरी जानकारी ली और उनका हालचाल जाना। एसपी ने बताया कि घायल यात्रियों का इलाज पूरी तरह से किया जा रहा है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन में मारपीट करने वाले फरार यात्रियों को सुल्तानपुर जिले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी यात्रियों ने ट्रेन में यात्रियों से झगड़ा शुरू किया था, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया।

इस घटना से रेलवे में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़ा हो गया है, और पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही, घटना के कारण स्थानीय लोग और यात्रियों में भी भय का माहौल है। अब पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

 

और पढ़े  अयोध्या- 43 वें रामायण मेला में चतुर्थ एवं समापन दिवस के सांस्कृतिक संध्या का हुआ शुभारंभ
error: Content is protected !!