ई-केवाईसी करवाने वाले सावधान- आपके साथ हो सकता राशन कार्ड की ई-केवाईसी के नाम पर फ्रॉड, जानें क्या है सही तरीका

Spread the love

भारत सरकार देश की एक बड़ी आबादी को मुफ्त व सस्ता राशन देने का काम करती है। इसके लिए गरीबी में जीवन यापन करने वाले और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों का राशन कार्ड बनाया जाता है। इस राशन कार्ड के जरिए कार्डधारक अपने मोहल्ले की सरकारी राशन की दुकान से हर माह मुफ्त व सस्ता राशन ले सकता है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन की सुविधा लोगों को दी जाती है। वहीं, पिछले कुछ समय से राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं जालसाज इन चीजों का फायदा उठाकर लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि ई-केवाईसी करवाने का सही तरीका क्या है।

 

कैसे ठगते हैं जालसाज?
  • जैसा कि विभाग द्वारा राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है। जालसाज इसी बात का फायदा उठाते हुए लोगों को फेक कॉल करते हैं जिसमें उन्हें तुरंत ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा जाता है। इसके बाद कार्डधारकों के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाता है और जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं ये जालसाज आपके मोबाइल को हैक कर ठगी कर देते हैं।
  • फेक कॉल के अलावा जालसाज लोगों के मोबाइल नंबर पर फेक मैसेज भी भेजते हैं, जो देखने में बिलकुल असली मैसेज लगता है। इस मैसेज में लिखा होता है कि अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। ई-केवाईसी के लिए इसमें लिंक भी दिया होता है। पर आपको इस पर क्लिक नहीं करना है, वरना आप अपनी मेहनत की कमाई गंवा सकते हैं।
और पढ़े  PM Modi- प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से की मुलाकात, ब्रिटेन दौरा हुआ पूरा मालदीव हुए रवाना

 

ये है ई-केवाईसी करवाने का सही तरीका:-

स्टेप 1

  • अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपको इसके लिए सबसे पहले उस राशन की सरकारी दुकान पर जाना है, जहां से आप राशन लेते हैं
  • ध्यान रहे कि राशन कार्ड में जितने सदस्यों के नाम हैं, वे सभी दुकान पर जाएं
  • आप चाहें तो अलग-अलग भी जा सकते हैं, बस आपको राशन डीलर द्वारा दिया जाने वाले रेफरेंस नंबर बताना होता है

 

स्टेप 2
  • फिर राशन डीलर आपकी ई-केवाईसी करता है जिसके लिए वे प्रत्येक सदस्य के फिंगर प्रिंट पोस मशीन में लेता है
  • फिंगर प्रिंट आते ही आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाती है
  • ध्यान रहे कि इसके लिए आपको राशन डीलर को कोई पैसे नहीं देने होते हैं, क्योंकि ये सुविधा मुफ्त है।

Spread the love
  • Related Posts

    किरेन रिजिजू: रिजिजू की विपक्ष को दो टूक, संसद में ‘लक्ष्मण रेखा’ पार न करने की दी चेतावनी, कहा- पाकिस्तान की भाषा न बोलें

    Spread the love

    Spread the love   आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से लोकसभा में चर्चा के दौरान लक्ष्मण रेखा पार…


    Spread the love

    आज सावन का तीसरा सोमवार: अवसानेश्वर मंदिर में हादसा, 2 को मौत ने आगोश में लिया,7 की हालत नाजुक…38 घायल

    Spread the love

    Spread the love यूपी के बाराबंकी में रविवार की आधी रात अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के बाहर गैलरी में टिन शेड में लगे लोहे के पोल…


    Spread the love