उत्तराखंड / उत्तरकाशी: थमने का नाम नहीं ले रहा है आक्रोश,मस्जिद को लेकर बवाल..धार्मिक संगठन ने निकाली रैली, बाजार बंद कराए,पुलिस ने लगाए बैरियर

Spread the love

 

उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। संगठन की रैली को रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरियर लगाए गए हैं, लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। धार्मिक संगठन द्वारा मस्जिद को लेकर निकाली जा रही जनाक्रोश रैली के चलते बाजार बंद कराए गए हैं।

मस्जिद पुरानी है। धार्मिक संगठन की ओर से इसे अवैध बताया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बने होने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुका है। लेकिन संगठन इसे नहीं मान रहा है। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में आज जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है।

पुलिस ने रैली को रोकने के लिए तीन जगह पर बैरियर लगाए है। सिंगल तिराहा सहित भटवाड़ी रोड ओर भैरव चौक में बैरियर के साथ भारी पुलिस बल तैनात है।


Spread the love
और पढ़े  ऊधमसिंह नगर: कनाडा में महल सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरजीत सिंह काला की हत्या की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गोली मारकर हत्या
error: Content is protected !!