ब्रेकिंग न्यूज :

पौड़ी- महिला अपराधों और साइबर सुरक्षा के लिए महिला मंगल दल के साथ ग्रामीण महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

Spread the love

 

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करने के निर्देश दिए गए है जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांवो में महिला मंगल दल ओर स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है, आज थानाध्यक्ष ने ग्राम अगड़ी की महिला मंगल दल की महिलाओं के साथ महिला सुरक्षा,बच्चो में लेगिंग अपराधो से बचाव और साइबर सुरक्षा पर मिलकर जागरूकता पाॅपलेट वितरित किए गए जहां पर उनके द्वारा महिलाओं और ग्रामीणों से आग्रह किया की वितरित किए गए पापलेट को गांव के पंचायत भवन, बारात घर में चस्पा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जन जागरूकता हेतु प्रचारित करें, इस अवसर पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया की आज के इंटरनेट ओर तकनीकी युग में गांवों के भोले भाले लोग आसानी से साइबर अपराधों के जाल में फंस जा रहे है, उन्होंने लोगों से अपील की है की किसी भी दशा में अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर और ओटीपी को किसी भी अनजान व्यक्ति को शेयर न करे ओर अनचाहे इंटरनेट लिंक पर न जाएं ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की ऐसे मामलो में अधिक जानकारी ओर सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930,1090 ओर 112 पर संपर्क करे, आज चलाए गए जन जागरूकता अभियान में अपर उप निरी0 कैलाश जोशी हेड का0 सुरजीत सिंह का0 भीष्म ओर हरेंद्र शामिल रहे, जन जागरूकता अभियान आगे भी थाना क्षेत्र के गांवो में लगातार जारी रहेगा।

और पढ़े  नैनीताल - ग्राम प्रधान को सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करना पड़ा भारी, ग्राम प्रधान के पद से अयोग्य घोषित।

 

 

 

error: Content is protected !!