रोटियां थूक लगाकर बनाई- इस ढाबे पर हुई घिनौनी हरकत,लोगों ने जमकर किया हंगामा,वायरल हुआ वीडियो
ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे पर थूक लगाकर रोटियां बनाए जाने पर लोगों ने हंगामा किया। आरोपी ढाबा संचालक की इस हरकत की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक चांद के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, कस्बे के रबूपुरा-भाईपुर मार्ग पर एक ढाबा है। ढाबे पर शुक्रवार देर रात थूक लगाकर रोटियां बनाईं जा रही थीं, जिसे देखकर ढाबे पर खाना खा रहे लोगों ने हंगामा किया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
उधर, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि इस घटना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कस्बा निवासी चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ढाबे को बंद कराने की मांग की है।