ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी- सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया 101 नहीं…इतनी दुकानों का ही होना है ध्वस्तीकरण

Spread the love

हल्द्वानी- सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया 101 नहीं…इतनी दुकानों का ही होना है ध्वस्तीकरण

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के कारण नैनीताल रोड पर रोडवेज स्टेशन से सिंधी चौराहे तक सिर्फ 20 दुकानें ही पूर्ण ध्वस्तीकरण की जद में हैं। इनमें नगर निगम की 12 और निजी लोगों की आठ दुकानें शामिल हैं। शेष में आंशिक ध्वस्तीकरण होना है।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति और सड़क सुरक्षा ऑडिट समिति ने जनहित में नैनीताल रोड के चौड़ीकरण की संस्तुति की थी। इसके बाद प्रशासन ने नैनीताल रोड के अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों पर 14 चौराहों के चौड़ीकरण की योजना बनाई। लोनिवि की डीपीआर के आधार पर शासन ने 16 करोड़ 89 लाख रुपये स्वीकृत किए। कुछ चौराहों का चौड़ीकरण हो चुका है जबकि कुछ पर काम चल रहा है।

बताया कि समिति ने मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क के मध्य बिंदु से दोनों ओर 12 मीटर सड़क चौड़ीकरण की सिफारिश की। इसमें 10 मीटर तक डामरयुक्त सड़क और शेष दो मीटर नाली, फुटपाथ, पोल व ट्रांसफार्मर आदि लगाने के लिए जगह मांगी गई। प्रशासन ने पूर्व में नैनीताल रोड के 101 लोगों को स्वयं कब्जे हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे। उन्होंने कहा कि इसे लेकर कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि नैनीताल रोड पर 101 भवन पूरी तरह ध्वस्त कर दिए जाएंगे जबकि ऐसा नहीं है। बताया कि सभी 101 कब्जेधारकों के भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई। सिर्फ नौ लोगों के पास ही भूमि स्वामित्व संबंधी प्रमाण मिले। इनमें भी पांच लोगों ने नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराया है और चार लोगों की भूमि श्रेणी एक (क) की है। शेष कोई भी भवन-दुकान स्वामी भू स्वामित्व साबित नहीं कर सका। कहा कि सिर्फ वही लोग मुआवजे के हकदार हैं जिनका भू-स्वामित्व साबित हुआ है।

और पढ़े  नैनीताल: आज तक रामनगर में भाजपा नहीं बना पाई अपना अध्यक्ष, कांग्रेस ने 3 बार अध्यक्ष पद पर लहराया परचम

किरायेदारों ने नहीं किया अनुबंध रिनुअल
मंगल पड़ाव से रोडवेज तक नैनीताल रोड में नगर निगम की 28 दुकानें किराये पर हैं। इनमें से 12 का ध्वस्तीकरण होना है। बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि नगर निगम के इन किरायेदारों में से किसी ने भी नगर निगम से पूर्व में हुए अनुबंध को रिनुअल नहीं कराया है।

कालाढूंगी चौराहे पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज
नैनीताल रोड के चौड़ीकरण के बाद कालाढूंगी चौराहे पर पैदल यात्रियों के लिए फुट ओवरब्रिज बनाने की भी योजना है। सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने बताया कि कालाढूंगी चौराहे से सदर बाजार समेत अन्य बाजारों को पैदल जाने वाले लोगों की संख्या काफी रहती है। इबताया कि पैदल यात्री सड़क को आसानी से पार कर सके इसके लिए कालाढूंगी चौराहे में फुट ओवर ब्रिज बनाने का भी प्रस्ताव है।

मंदिर भी होगा शिफ्ट
कालाढूंगी चौराहे पर स्थित कालू सिद्ध मंदिर को भी सड़क चौड़ीकरण के चलते शिफ्ट किया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मंदिर को उसी स्थान पर पीछे की ओर शिफ्ट किया जाएगा। मंदिर परिसर में स्थित वर्षों पुराने दो पेड़ों को भी ट्रांसप्लांट करने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!