हल्द्वानी- अपने ही हुए खून के प्यासे: चाची का न्याय नहीं हो पाया बर्दाश्त इसलिए…कर दिया कत्ल, प्रॉपर्टी को लेकर हुई हत्या
हल्द्वानी में संपत्ति के चक्कर में अपने ही अपनों के खून के प्यासे हो गए हैं। शहर में सोमवार को हुई महिला की हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया। बताते हैं कि गुप्ता परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद में चाची की मध्यस्थता में होने वाले फैसलों से आरोपी नाराज था। प्रॉपर्टी के विवाद में हुए रिश्तों के कत्ल के बाद फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
मुखानी चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास रहने वाले हत्यारोपी तीन भाई हैं। कुसुम के पति कालीचरण के मुताबिक मकान के सबसे निचले तल पर हत्यारोपी रहता है लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं था। वह अपने पिता से मकान में और हिस्से की मांग कर रहा था। इसे लेकर अक्सर भाइयों के बीच विवाद होता था।
भाइयों के बीच जब भी विवाद होता तो कुसुम मध्यस्थता के लिए पहुंचतीं और हर बार कुछ ऐसा होता कि फैसला हत्यारोपी के खिलाफ जाता। इससे वह बहुत नाराज चल रहा था। करीब पांच दिन पहले भी भाइयों के बीच हिस्से को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान हुई बैठक में कुसुम और कालीचरण ने मध्यस्थता कराई लेकिन विवाद काफी बढ़ गया था। किसी ने भी हत्यारोपी की बात का समर्थन नहीं किया। इसके बाद से हत्यारापी लापता था और सोमवार को अचानक लौटा तो चाची को मौत के घाट उतार दिया। उधर ये बात भी सामने आ रही है कि चाची हत्यारोपी के पिता से उस प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही थी।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि दो बातें निकलकर सामने आई हैं। इन बातों के आधार पर पुलिस की जांच चल रही है। कहा कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते ही हत्या हुई है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
हत्या के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पुलिस ने आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं। सूत्र बताते हैं कि फुटेज में आरोपी भागता दिख रहा है।