1
0
Post Views: 18,617
रुद्रपुर – सांप बाइक की सीट पर बैठकर कर रहा था सवारी, सांप को देख सबके उड़े होश,फिर बीच सड़क पर..
रुद्रपुर के मुख्य बाजार में सिब्बल सिनेमा रोड पर एक बाइक की सीट के नीचे सांप दिखने से हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मैकेनिकल ने बाइक की सीट को खोला और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
लोगों का कहना है कि अगर सही समय से बाइक सवार की नजर बाइक पर नहीं पड़ती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
Average Rating