ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- नगर विधायक ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर गरीबों को भोजन करा दिया कंबल

Spread the love

अयोध्या- नगर विधायक ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर गरीबों को भोजन करा दिया कंबल

स्व० डॉक्टर कांतिलाल गुप्ता की पुण्यतिथि आज नयाघाट अयोध्या पर भोजन करा जरूरतमंदो को कंबल वितरण के साथ संपन्न हुई।
नगर विधायक अयोध्या के स्वर्गीय पिता डॉक्टर कांतिलाल गुप्ता प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर के रूप में कार्यरत रहे और समाज के गरीबों, निचले तबके की हर संभव सहायता करते रहे।
उन्होंने अपने जीवन काल में हजारों मरीजों का निशुल्क इलाज कर मानवता ही सेवा है का ध्येय चरितार्थ किया।
नयाघाट पर आयोजित पुण्यतिथि में सैकड़ो गरीबों को भोजन कराया गया, तत्पश्चात जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमें हमेशा अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताएं रास्ते पर चलना चाहिए, क्योंकि घर के जो वृद्ध होते हैं उनमें हमसे आपसे ज्यादा अनुभव होता है और उनके अनुभव के द्वारा हम अपने सामाजिक ताने-बाने को अच्छे से बुन सकते हैं।
उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि सदैव अपने परिवार के बुजुर्गों की सम्मान करते हुए सेवा करनी चाहिए क्योंकि जीवन भर वह आपको पालते हैं, वृद्धावस्था में हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं, समाजसेवियों या नागरिकों ने डॉक्टर कांतिलाल जी से संबंधित विचार प्रस्तुत किये व उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

और पढ़े  अयोध्या:  श्रीराम लला के दर्शन को श्रद्धालुओं का लगा तांता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!