लालकुआं- केन्द्र सरकार के नए कानून हिट एंड रन को लेकर ट्रक ड्राइवरों में भारी रोष..

Spread the love

लालकुआं- केन्द्र सरकार के नए कानून हिट एंड रन को लेकर ट्रक ड्राइवरों में भारी रोष..

केन्द्र सरकार के नए कानून हिट एंड रन को लेकर पुरे प्रदेश और देश में ट्रक ड्राइवरों में भारी रोष है वही लालकुआं में भी हिट एंड रन कानून का भारी विरोध देखने को मिला जहां वाहन चालकों ने सुबह से हड़ताल शुरू कर दी वही इस हड़ताल का समर्थन टेम्पो चालकों ने भी किया सुबह से टेंपो,ट्रक,और डंपर के पहिए थम गए जिसे आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का समना करना पड़ा रहा है।इधर काग्रेंस ने भी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का समर्थन किया और इस कानून के जल्द वापसी की मांग रखी।
बताते चले कि केंद्र सरकार के नए कानून हिट एंड रन को लेकर आज लालकुआं में ट्रक ड्राइवरों में भारी रोष देखने को मिला कानून का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने रास्तों में ही ट्रकों को खड़ा कर दिया वही टेम्पो चालकों ने भी कानून के विरोध में अपने टेंपो को खड़ाकर सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है इधर सड़क पर टेंपो ना चले कारण के आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी व सामना करना पड़ा सुबह से ही रेलवे स्टेशन, कोतवाली चौराहे,सहित अन्य स्थानों पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली।कई यात्रियों को तो टेंपो चालको ने रास्ते में उतार दिया जिसके चलते हैं यात्री पैदल आते जाते दिखाई दिए। वही काग्रेंस भी अब खुलकर ट्रक ड्राइवरों के समर्थन में उतर आई है इधर कांग्रेस के जिला महामंत्री भुवन पाडें ने कहा कि इस काले कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।उन्होने कहा कि सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधन के तहत सड़क हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 8 लाख रूपये के जुर्माने का प्रविधान किया जा रहा है जो पुरी तरह से गलत है‌
उन्होने कहा कि एक गरीब ट्रक ड्राइवर मामूली से वेतन में ड्राइवरी करता है ऐसे में सरकार द्वारा बनाये गये नए कानून के तहत हादसा होने पर वह गरीब ड्राइवर कहां से राशि जमा भरेगा तथा दस साल की सजा होने पर उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा।उन्होने सरकार से ट्रक ड्राइवरों के विरूद्व बने इस काले कानून को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की। साथ ही उन्होने चेतवानी दी है कि अगर जल्द ही कानून वापस नहीं लिया जाता है तो कांग्रेस ट्रक ड्राइवर के साथ मिलकर पूरे देश में उग्र आंदोलन करने को बध्य होगी।

और पढ़े  हरिद्वार: खबर अपडेट- मनसा देवी भगदड़ में अब तक आठ की मौत, CM धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दू- पंचायत चुनाव 2025: फर्जी वोटिंग पर जमकर हुआ हंगामा, पोलिंग पार्टी को निकालने के लिए बुलानी पड़ी फोर्स

    Spread the love

    Spread the loveजयपुर खीमा स्थित मतदान केंद्र पर एक परिवार के पांच लोगों के फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चार घंटे तक हंगामा काटा। वे बूथ…


    Spread the love

    Haridwar: हर 15 दिन में धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश, मॉकड्रिल कराने के लिए भी कहा

    Spread the love

    Spread the love   हरिद्वार मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ की घटना के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रेंज के सभी धार्मिक स्थलों में हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *