ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या:- पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप,भगवान श्री राम के नाम को लेकर उठाए सवाल।

Spread the love

अयोध्या:- पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप,भगवान श्री राम के नाम को लेकर उठाए सवाल।

प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में करवा रही दीपोत्सव तो दूसरी तरफ भगवान श्री राम को लेकर भाजपा पर सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे नें बड़ा आरोप लगाया।उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पर जमकर जुबनी हमला किया है।वही भाजपा के नारी वंदन कार्यक्रम व भगवान श्री राम के नाम को लेकर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा डायल 112 में काम करने वाली महिला कर्मचारी बैठी है धरने पर, भाजपा बेटियों के सम्मान की बात करती है, 5 दिन से बेटियां धरने पर हैं, नारी वंदन भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम है।यहां भगवान राम के नाम पर भाजपा वाले व्यवसाय करते है।

भाजपा से बड़ा व्यवसाई इस दुनिया में कोई नहीं है…भाजपा वाले हर चीज का व्यवसाय कर लेते हैं,हर चीज का राजनीतिक व्यवसायीकरण कर लेते हैं,भगवान श्री राम को भी बीजेपी ने राजनीतिक व्यवसाईकरण कर लिया, बीजेपी वालों को भगवान श्रीराम से मतलब नहीं है, इनको प्रभु श्री राम के नाम पर व्यवसाय करके कैसे सत्ता में आएंगे कैसे वोट लेंगे इससे मतलब है,जहां-जहां चुनाव हो या लोकसभा चुनाव आने वाला है यह राम के नाम पर वोट ना मांगे, यह सड़क के नाम पर वोट मांगे, बिजली के नाम पर वोट मांगे, नौकरी के नाम पर वोट मांगे,रोजगार देने के नाम पर वोट मांगे, शिक्षा के नाम पर वोट मांगे,सुरक्षा के नाम पर वोट मांगे, किसानों की आय दुगनी करने के नाम पर वोट मांगे, तब मानेंगे भाजपा के अंदर नैतिकता बची हुई है, भाजपा के अंदर कोई नैतिकता नहीं है, अगर भाजपा धर्म का व्यवसाय ना करें तो उनकी जमानत जप्त हो जाए, भाजपा धर्म की व्यवसाई है, ये प्रभु श्री राम के अनुयाई नहीं है, यह प्रभु श्री राम के व्यवसाई हैं, इनका व्यवसाय चरम पर है, अयोध्यावासियों प्रदेशवासियों और देशवासियों से अपील है, ऐसे व्यवसाईयों से सावधान रहें,भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी का सेकंड पार्ट है।

और पढ़े  करवाचौथ- पति ने करवाचौथ पर पत्नी को खरीदारी के लिए 50 हजार रुपये देने से किया इनकार,पत्नी ने फोड़ा पति का सिर |

Byte- पवन पाण्डे,सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!