अंतर्राष्ट्रीय आदर्श रामलीला मंडल, पत्थर मंदिर की लीला निपुण कलाकारों द्वारा श्री राम विवाह, कलेवा की मनोहारी लीला का मंचन हुआ
अयोध्या-
रामनगरी के भगवताचार्य स्मारक सदन की श्री संत तुलसी दास रामलीला समिति की ओर से स्मारक सदन पर संचालित सुभव्य रामलीला मंचन लीला प्रेमियों-भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
लीला मंचन दर्शनार्थ भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लीला मंचन के क्रम में अंतरराष्ट्रीय श्री आदर्श रामलीला मंडल, पत्थर मंदिर अयोध्या के लीला निपुण कलाकारों द्वारा श्री राम विवाह, कलेवा की मनोहारी लीला का मंचन किया गया। स्मारक सदन पर हुई रामलीला मंचन में भगवान राम ने धनुष भंग कर माता सीता के साथ विवाह किया। भगवान राम चारों भाइयों संग बारात लेकर जनकपुर पहुंचे यहां महाराज जनक ने बारातियों का स्वागत किया। रामविवाह के बाद रामकेलवा की लीला आकर्षण का केंद्र रही।
कलेवा महोत्सव के अवसर पर कुअंरि कुअंरि कल भांवरि देहीं। नयन लाभु सब सादर लेही। जाइ न बरनि मनोहर जोरी, जो उपमा कुछ कहां सो धोरी… गुंजायमान होता रहा। समिति के पदाधिकारियों द्वारा भगवान राम सहित चारों भाइयों को कलेवा खिलाया गया तो भक्त अपने आराध्य के विवाहोत्सव की लीला का मंचन देखकर भावविभोर हो उठे। रामलीला का शुभारंभ भगवान के स्वरुप की आरती से हुई। समिति के कोषाध्यक्ष बड़ा भक्त माल पीठाधीश्वर श्रीमहंत अवधेश दास महाराज के सानिध्य में निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास,आचार्य पीठ श्री लक्षमणकिला पीठाधीश्वर महंत मैथली रमण शरण, रंग महल पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास, महंत सत्यदेव दास, राजेश पहलवान, महंत जनार्दन दास, महंत शशिकांत दास, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह,आलोक जी, अजीत जी, भाजपा नेता डिप्पुल पाण्डेय का स्वागत समिति के महामंत्री संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजयदास महाराज ने किया। स्वागत समिति से जुड़े वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, मृदंग वादक राजीव रंजन व शिवम श्रीवास्तव सभी का आभार प्रकट किया।