अयोध्या: ब्रेकिंग- भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले अयोध्या नगर निगम का बड़ा अभियान।
कुत्तों की जनसंख्या रोकने के लिए नगर निगम ने शुरू किया अभियान, कुत्तों को पड़कर उनकी की जा रही नसबंदी, नगर निगम के कर्मचारी निगम क्षेत्र के कुत्तों को पड़कर ले जा रहे बैसिंग गौशाला, गौशाला में कुत्तों की होती है नसबंदी, नसबंदी करने के बाद छोड़ दिए जाते हैं कुत्ते, अब तक लगभग एक हजार कुत्तों को पकड़ चुका है नगर निगम,हो चुकी है नशबंदी, कुत्तों को घेर कर जाल से पकड़ते हैं नगर निगम कर्मी।